
धवन ने लगाया गले वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को ड्रेसिंग रूम में देखते ही कप्तान शिखर धवन ने उन्हें गले लगा लिया. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) वहाँ गलियारे में थे जो लारा को देखते ही पूरी तरह से अवाक हो गए थे. भारतीय स्पिनर ने उनसे हाथ मिलाया. बाद के अय्यर को भी लारा की से बात करते हुए देखा गया. खास तौर से लारा भारत कोच और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ से मिलने पहुंचे थे. तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रहा भारत भारतीय टीम तीनों वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेल रही है. सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार को शाम 7 बजे खेला जाएगा. भारत ये मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगा. वहीं, वेस्टइंडीज टीम के लिए हार का सिलसिला अब 7 मैचों तक पहुंच गया है. एक और हार के बाद उनकी लगातार आठवीं वनडे हार होगी.Look who came visiting the #TeamIndia dressing room 👏 👏
— BCCI (@BCCI) July 23, 2022
The legendary Brian Charles Lara! 👍 👍#WIvIND | @BrianLara pic.twitter.com/ogjJkJ2m4q
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal