Wednesday , January 1 2025

SBI में नौकरी पाने का अंतिम मौका, करे अप्लाई

भारतीय स्टेट बैंक, SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफीसर पदों पर नौकरियां निकली है. जिसके लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 13 जुलाई 2022 है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अब तक पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द ऑफिशियल पोर्टल sbi.co.in पर जाकर आवेदन जमा कर लें. बता दें कि भर्ती के जरिए कुल 11 पद भरे जाएंगे. जिसमें बैंकिंग एडवाइजर नेवी के 1, रिसर्च एनालिस्ट इक्विटी के 1, सीआरपीएफ सर्कल एडवाइजर के 1, सीआरपीएफ के 1, रिसर्च एनालिस्ट के 2, रिसर्च एनालिस्ट प्राइवेट इक्विटी के 1, सर्किल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर के 3 एवं अन्य के 1 पद सम्मिलित हैं.
मह्त्वपूण तिथि:- आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 13 जुलाई 2022  आयु सीमा:- पदों के लिए न्यूनतम 24 से लेकर अधिकतम 62 वर्ष तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अलग-अलग पदों के लिए यह अलग-अलग निर्धारित है. जिसकी विस्तृत डिटेल भर्ती के नोटिफिकेशन में देखें. चयन प्रक्रिया:- पदों पर कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. आवेदन शुल्क:- पदों पर आवेदन करने के लिए ₹750 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. हालांकि एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा. उम्मीदवार भर्ती संबंधित जानकारी नीचे दी गई नोटिफिकेशन लिंक से चेक करें.

Check Also

WhatsApp यूजर्स को NPCI का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, नया अपडेट कैसे बनेगा गेम चेंजर?

WhatsApp Payment User Limit Removed: व्हाट्सएप यूजर्स को NPCI ने ‘UPI न्यू ईयर गिफ्ट’ दिया …