नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरा देश पर इस समय लू का प्रकोप जारी है. आसमान से बरस रही आग से लोग बेहाल हैं. उत्तर भारत में रविवार को भीषण लू चली. दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.
पीएम मोदी बोले- भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है, नेपाल के लोग भी खुश
मौसम विभाग के अनुसार, हीट वेव की शुरुआत मार्च के महीने में ही हो गई थी. उस समय ही तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं मार्च के मध्य हफ्ते तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस हो गया था. जो कि, 2 मई तक 46-47 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया. जिसके बाद 12 मई को तापमान स्थिर हो गया. जिसका मुख्य कारण असानी चक्रवाती तूफान रहा जिसके कारण नॉर्थ में तापमान स्थिर हो गया.
दिल्ली मे तापमान 49 डिग्री पर पहुंचा
कल दिल्ली के कई हिस्सों में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहंच गया था. लेकिन दिल्ली में आज तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है. दिल्ली में इस समय तापमान 44.4 डिग्री सेस्लियस दर्ज किया गया है. जो कि पहले कही बेहतर है. वहीं मौसम विभाग ने 20 मई से हीट वेव के कम होने की संभावना भी जताई है. जिसके बाद स्थिति को ऑरेंज से येलो अलर्ट कर दिया जाएगा.
Delhi Demolition: अतिक्रमण कार्रवाई पर भड़के सीएम केजरीवाल, बताया आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस
मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान में मानसून का आगमन हो रहा है. वहीं मौसम विभाग ने केरल में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो मार्च में तापमान 122 साल में सबसे ज्यादा था. मई में पहले दस दिन तापमान नियंत्रित था. अभी मई में तापमान और बेहतरी की तरफ जाएगा और बेहतर होगा.
उत्तर भारत में धूल भरी आंधी चलने की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तर भारत में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है. वहीं राजस्थान में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान 52 डिग्री के पार पहुंच गया.
आधार कार्ड को वोटिंग लिस्ट से जोड़ने पर जल्द जारी हो सकते हैं नियम: मुख्य निर्वाचन आयुक्त