UP MLC Election 2022 : यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए आज वोटिंग हुई। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शाम चार बजे तक मतदान हुए। बता दें कि ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि 12 अप्रैल परिणाम घोषित होंगे जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि दोनों पार्टियों में से कौन बाजी मारता है।
05:28 PM
झांसी में 98.90 प्रतिशत मतदान
विधान परिषद की झांसी- ललितपुर-जालौन सीट पर 98.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सर्वाधिक वोटिंग ललितपुर में 99.12 प्रतिशत हुई। जबकि, जालौन में 98.94 तथा झांसी में 98.71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
05:18 PM
चंदौली में सबसे ज्यादा 99.01 फीसदी मतदान दर्ज हुए
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए वाराणसी, भदोही और चंदौली जिले में बनाए 26 बूथों पर चार बजे तक 98.525 फीसदी मतदान हुआ। वाराणसी में 97.97, भदोही में 98.67 और चंदौली में सबसे ज्यादा 99.01 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।
05:12 PM
मऊ जिले में बनाए गए 10 बूथों पर चार बजे तक 98.95 फीसदी मतदान
आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए मऊ जिले में बनाए गए 10 बूथों पर चार बजे तक 98.95 फीसदी मतदान। वहीं वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए भदोही के 6 बूथों पर कुल 98.67 फीसदी मतदान हुआ।
05:08 PM
जौनपुर में हुए 98.28 प्रतिशत मतदान
जौनपुर में शाम चार बजे तक कुल 98.28 प्रतिशत मतदान हुआ।
04:57 PM
मेरठ में शाम चार बजे तक 98.93 फीसदी मतदान
मेरठ में शाम चार बजे तक 98.93 प्रतिशत मतदान। 1678 में से 1660 वोट डाले गए हैं।
04:44 PM
बलरामपुर में मतदान हुए संपन्न
बलरामपुर में विधान परिषद चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है। यहां 1913 वोटरों में से 1847 ने किया मतदान।
04:40 PM
शाम चार बजे तक आगरा फिरोजबाद एमएलसी सीट पर 98.06% मतदान
शाम चार बजे तक आगरा-फिरोजबाद एमएलसी सीट पर कुल 98.06% मतदान हुए हैं। आगरा में 16 बूथों पर 98.88 और फिरोजबाद के नौ बूथों पर 96.87% वोट डाले गए।
04:30 PM
मुरादनगर में शाम चार बजे तक पड़े 141 वोट
मुरादनगर ब्लॉक में एमएलसी चुनाव में शाम चार बजे तक 141 वोट पड़े।
04:27 PM
बस्ती जिले में सपा प्रत्याशी को वोट के बदले रुपये देने के आरोप में तीन गिरफ्तार
एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को वोट देने के लिए मतदाताओं में रुपये बांटने के आरोप में लालगंज पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि तीनों लोग उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के दौरान थानाक्षेत्र के छिबरा गांव में रुपये बांटते पकड़े गए। इनके पास से पांच हजार रुपये नकद बरामद किया गया है साथ ही इनके चार पहिया वाहन को सीज कर दिया गया है।
04:16 PM
जिला पंचायत स्थित बूथ पर विवाद
पीलीभीत-शाहजहांपुर की विधान परिषद की सीट के लिए चल रहे मतदान के दौरान शनिवार को जिला पंचायत स्थित बूथ पर विवाद हो गया। वोट डालने को लेकर भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के देवर व ग्राम प्रधान अभय यादव की बीएसएफ जवान के साथ मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों को चोटें आईं हैं। लोगों ने दोनों को अलग कर मामला शांत कराया। एसपी एस. आनंद ने बताया कि दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी।
04:15 PM
अमरोहा ब्लॉक बूथ पर भाजपा-सपा एजेंटों में कहासुनी
एमएलसी चुनाव के लिए मतदान के चलते अमरोहा ब्लाक मुख्यालय पर बने बूथ पर सपा और भाजपा एजेंटों के बीच कहासुनी हो गई। जमकर हंगामा हुआ। मौके पर तैनात पुलिस ने हालात संभाले। बूथ पर भूपसिंह नाम चर्चित बना हुआ है। जिसे लेकर सपा एजेंट नाराज हैं। अन्य बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। सुबह दस बजे तक कुल 23.21 फीसदी मतदान हुआ है।
03:42 PM
दोपहर 2 बजे तक 90.42 प्रतिशत मतदान
यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए वोटिंग जारी है। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दोपहर 2 बजे तक 90.42 प्रतिशत मतदान हो गया है।
- मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 90.00 फीसदी मतदान
- रामपुर बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 89.30 प्रतिशत मतदान
- पीलीभीत शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में में 85.42 फीसदी मतदान
- सीतापुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 90.50 फीसदी मतदान
- लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 93.31 प्रतिशत मतदान
- रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 88 प्रतिशत मतदान
- प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 86.70 फीसदी मतदान
- सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 91.73 फीसदी
- बाराबंकी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 84 प्रतिशत
- बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 92.84 फीसदी
- गोंडा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 92.84 फीसदी
- फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 89.30 प्रतिशत
- बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 88.73 फीसदी
- गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 90 फीसदी
- देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 90.93 फीसदी
- आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 91.64 प्रतिशत
- बलिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 93.79 प्रतिशत
- गाजीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 94.67 फीसदी
- जौनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 88.41 प्रतिशत
- वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 93.41 प्रतिशत
- प्रयागराज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 91.03 फीसद
- झांसी-जालौन ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 91.50 प्रतिशत
- कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 91.41 फीसद
- इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 90.02 प्रतिशत
- मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 92.14 प्रतिशत
- मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 87.70 फीसदी
03:37 PM
दोपहर 2 बजे तक आगरा में 95.26%, फिरोजाबाद में 87.12% मतदान
आगरा जिलाधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रभु एन सिंह के अनुसार एमएलसी स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में शनिवार दोपहर 2:00 बजे तक आगरा में 95. 26% और फिरोजाबाद में 87. 12% मतदान हो चुका है। आगरा फिरोजाबाद दो जिलों को मिलाकर बनी विधान परिषद की इस एक सीट पर आगरा में 16 बूथों पर 2323 मतदाताओं में से 2213 मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं। वही फिरोजाबाद के 9 बूथों पर 1599 मतदाताओं में से 1393 मतदाताओं ने दोपहर 2:00 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस चुनाव में विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, पार्षद, सभासद एवं विभिन्न नगर निकायों के अध्यक्षों ने मतदान किया है।
03:27 PM
एमएलसी चुनाव: मुरादाबाद में 2:00 बजे तक 90 फीसदी पड़े वोट
मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (एमलएलसी) के चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। दोपहर 2:00 बजे तक 90 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इस सीट भाजपा के सत्यपाल सिंह और सपा के अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक के बीच सीधा मुकाबला है।
03:21 PM
एमएलसी चुनाव: दो बजे तक 93.86 प्रतिशत हुआ मतदान
विधान परिषद की झांसी- ललितपुर -जालौन सीट पर शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। मतदान के लिए तीनों जनपदों में 37 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर दोपहर दो बजे तक 93.86 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। बता दें कि तीनों जनपदों में 3828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शाम 4:00 बजे तक होगा।
03:17 PM
दोपहर दो बजे तक 85.42 फीसदी मतदान
विधान परिषद के पीलीभीत-शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। शाहजहांपुर-पीलीभीत के 27 केंद्रों पर 4193 मतदाता मतदान कर रहे हैं। सुबह आठ बजे से चल रहे मतदान में दोपहर दो बजे तक 85.42 फीसदी मतदान हो चुका है। शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। मतदान के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
03:05 PM
एंबुलेंस से आईं बीडीसी सदस्य
गाजियाबाद के जावली गांव में रहने वाली सुनीता बीडीसी सदस्य एंबुलेंस के माध्यम से लोनी ब्लॉक में वोट डालने आई हैं। करीब 25 दिन पहले वह गिरने से घायल हो गईं थीं। वह चलने में असमर्थ थी इसलिए एंबुलेंस से आई हैं।
03:01 PM
वाराणसी में दो बजे तक 93.41 फीसदी मतदान
दोपहर दो बजे तक वाराणसी में 93.41 फीसदी मतदान हो गया है। वाराणसी जिले के दो बूथों रामनगर और सेवापुरी में 100 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
02:53 PM
दोपहर 12 बजे तक 60.92 प्रतिशत मतदान
यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए वोटिंग जारी है। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दोपहर 12 बजे तक 60.92 प्रतिशत मतदान हो गया है।
- मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 67.00 फीसदी मतदान
- रामपुर बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 55.75 प्रतिशत मतदान
- पीलीभीत शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में में 58.00 फीसदी मतदान
- सीतापुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 57 फीसदी मतदान
- लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 68.34 प्रतिशत मतदान
- रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 59 प्रतिशत मतदान
- प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 50 फीसदी मतदान
- सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 61.03 फीसदी
- बाराबंकी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 54.64 प्रतिशत
- बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 58.14 फीसदी
- गोंडा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 64.71 फीसदी
- फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 51.18 प्रतिशत
- बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 66.54 फीसदी
- गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 52 फीसदी
- देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 53.19 फीसदी
- आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 56.84 प्रतिशत
- बलिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.02 प्रतिशत
- गाजीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 71.90 फीसदी
- जौनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 52.00 प्रतिशत
- वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 64.94 प्रतिशत
- प्रयागराज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.5 फीसद
- झांसी-जालौन ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.64 प्रतिशत
- कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.17 फीसद
- इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.23 प्रतिशत
- आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 73.81 फीसदी
- मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 71.92 प्रतिशत
- मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 59.87 फीसदी
02:37 PM
12 बजे तक 59.55 प्रतिशत मतदान
रामपुर बरेली विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी के लिए मतदान चल रहा है। दोपहर 12:00 बजे तक 59.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।
02:25 PM
एमएलसी चुनाव: 63.64 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान
विधान परिषद की झांसी- ललितपुर -जालौन सीट पर शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। मतदान के लिए तीनों जनपदों में 37 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर अब तक 63.64 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। बता दें कि तीनों जनपदों में 3828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शाम 4:00 बजे तक होगा।
02:16 PM
दोपहर 12 बजे तक 58.05 फीसदी मतदान
शाहजहांपुर में विधान परिषद के पीलीभीत-शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। शाहजहांपुर-पीलीभीत के 27 केंद्रों पर 4193 मतदाता मतदान कर रहे हैं। सुबह आठ बजे से चल रहे मतदान में दोपहर 12 बजे तक 58.05 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुबह वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपना मत डाला। इस सीट के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से डॉ. सुधीर गुप्ता, सपा से अमित यादव रिंकू और नाजमा बेगम व विश्वदीपक किस्मत आजमा रहे हैं।
02:10 PM
गोरखपुर में 55 फीसदी मतदान
गोरखपुर में 12 बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ है। जिले शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। सीएम योगी ने नगर निगम में बने बूथ पर सुबह ही मतदान किया था। वहीं महराजगंज में 12 बजे तक 63.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
02:06 PM
आजमगढ़ में 56 और गाजीपुर में 72 फीसदी मतदान
आजमगढ़ में एमएलसी मतदान में दोपहर 12 बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हुआ। गाजीपुर में एमएलसी चुनाव में 12 बजे तक 71.90 प्रतिशत वोटिंग हुई। आगरा के पिनाहट ब्लॉक परिसर में बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने समर्थकों के साथ मतदान किया।
01:57 PM
संभल में मतदान का प्रतिशत
एमएलसी चुनाव में संभल जनपद के बूथों पर दोपहर 12:00 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत
- ब्लॉक प्रतिशत
- मनौटा 72. 09
- संभल 64.72
- पवासा 51.5
- बहजोई 70.17
- बनियाखेड़ा 50
- रजपुरा 66.67
- गुन्नौर. 60.89
- जुनावई 54.11
01:51 PM
कुशीनगर में 12:00 बजे तक 51.2 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर जिले में 12:00 बजे तक कुल पड़े वोट 51.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां कुल 1397 मत हैं जिसमें से खड्डा- 75, नेबुआ नौरंगिया -120, रामकोला -80, कप्तानगंज -90, मोतीचक- 80, सुकरौली -85, हाटा-85, कसया- 45, विशुनपुरा-153, पडरौना- 125, कुशीनगर- 05, दुदही -85, सेवरही- 120, तमकुही -123 और फ़ाज़िलनगर- 126 मत डाले जा चुके हैं।
01:43 PM
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मतदान किया
मुरादाबाद के बनियाखेड़ा ब्लॉक में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मतदान किया। उनके साथ उनकी बेटी ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुगंधा भी थीं। मुरादाबाद के कांठ में एमएलसी चुनाव के लिए पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने वोट डाला।
01:36 PM
सांसद राजकुमार चाहर ने किया मतदान
एमएलसी चुनाव में फतेहपुर सीकरी के ब्लॉक सभागार स्थित मतदान केंद्र पर सांसद राजकुमार चाहर ने मतदान किया। वहीं जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेरठ में विधायक रफीक अंसारी ने मतदान किया।
01:29 PM
24 बूथों पर मतदान जारी
आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए मतदान जारी है। जनपद में बनाए गए 24 बूथों पर कुल 4238 मतदाता मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। एमएलसी चुनाव में जनपद के दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जिसमें सपा विधायक और पूर्व सांसद रमाकांत यादव और पूर्व मंत्री यशवंत सिंह शामिल है।
01:23 PM
भाजपा की होगी बंपर जीत: भाजपा प्रत्याशी
भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने सैफई ब्लॉक मतदान बूथ पर पहुंचकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में बंपर जीत दर्ज करेगी। इससे बौखलाए प्रोफेसर रामगोपाल यादव हार से डरकर उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। यह लोग विधानसभा चुनाव में भी ईवीएम मशीन की चोरी का आरोप लगाकर डीएम व एसएसपी की गाड़ियां चेक कर रहे थे। जनता का जनाधार है हम 89 फीसदी वोट पा रहे हैं।
01:13 PM
शिवपाल सिंह यादव ने कहा जल्द आने वाले हैं अच्छे दिन
प्रसपा प्रमुख एवं जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं आप लोगों के सामने सब कुछ आ जाएगा। मतदान गुप्त होता है जो हमने मतदान किया है।
01:03 PM
मुरादाबाद में सुबह दस बजे तक 32.6 फीसदी पड़े वोट
मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (एमलएलसी) के चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। मुरादाबाद जिले में 1897 मतदाताओं में से 619 मतदाता सुबह दस बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इस तरह शुरू के दो घंटों में 32.6 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस सीट भाजपा के सत्यपाल सिंह और सपा के अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक के बीच सीधा मुकाबला है।
12:57 PM
सांसद वीके सिंह ने वोट डाला
गाजियाबाद में कविनगर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में एमएलसी चुनाव के लिए सांसद वीके सिंह ने वोट डाला। एमएलसी दिनेश गोयल और पार्षद साक्षी नारंग ने भी मतदान किया। एमएलसी चुनाव को लेकर जिला पंचायत कार्यालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। फरीदनगर में मतदान पूरा हो गया है। सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। मोदीनगर नगर पालिका परिषद का एसडीएम ने निरीक्षण किया।
मोदीनगर में भी मतदान संपन्न हो गया है।
12:47 PM
37 केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया जारी
विधान परिषद की झांसी-ललितपुर-जालौन सीट पर शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। मतदान के लिए तीनों जनपदों में 37 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर सुबह 11:00 बजे तक 16 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि तीनों जनपदों में 3828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शाम 4:00 बजे तक होगा।
12:39 PM
एमएलसी चुनाव: मुरादाबाद में सुबह दस बजे तक 32.6 फीसदी पड़े वोट
मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (एमलएलसी) के चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। मुरादाबाद जिले में 1897 मतदाताओं में से 619 मतदाता सुबह दस बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इस तरह शुरू के दो घंटों में 32.6 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस सीट भाजपा के सत्यपाल सिंह और भाजपा के अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक के बीच सीधा मुकाबला है।
12:23 PM
वाराणसी में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान
वाराणसी के बड़ागांव स्थित स्थानीय विकास खंड मुख्यालय पर एमएलसी चुनाव को लेकर बनाए गए मतदान केंद्र पर अबतक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। यहां कुल 198 मतदाता हैं। अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने जिला पंचायत भवन में मतदान किया। सिगरा स्थित नगर निगम पोलिंग बूथ पर पूर्व एमएलसी व मौजूदा प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने निरीक्षण किया।
12:17 PM
ललितपुर में 19.71 प्रतिशत मतदान
ललितपुर में विधान परिषद निर्वाचन में सुबह 10 बजे तक 19.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, संतकबीर नगर में सुबह 10:00 बजे तक 13.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी ने मतदान किया।
12:11 PM
सीतापुर में एमएलसी चुनाव में मतदान जारी
राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने एमएलसी चुनाव में मतदान किया। वहीं, विधान परिषद चुनाव में वोटिंग के लिए समाजवादी पार्टी विधायक अरमान खान और विधायक रविदास मेहरोत्रा ने मतदान किया।
12:04 PM
अमरोहा ब्लॉक में बूथ पर भाजपा-सपा एजेंटों में कहासुनी
अमरोहा में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान के चलते अमरोहा ब्लॉक मुख्यालय पर बने बूथ पर सपा और भाजपा एजेंटों के बीच कहासुनी हो गई। सपा एजेंट ने भाजपा पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया। जमकर हंगामा हुआ। मौके पर तैनात पुलिस ने हालात संभाले। बूथ पर भूपसिंह नाम चर्चित बना हुआ है। जिसे लेकर सपा एजेंट नाराज हैं। अन्य बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। सुबह दस बजे तक कुल 23.21 फीसदी मतदान हुआ है।
12:02 PM
पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनूपमा जयसवाल ने किया मतदान
एमएलसी चुनाव को लेकर आज हो रहे मतदान के दौरान जनपद बहराइच सदर विधायक पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनूपमा जयसवाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
11:56 AM
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया मतदान
मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। नगर निगम मेरठ में बने बूथ पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य विजय पाल सिंह तोमर, कांता कर्दम सहित पार्षदों ने वोट डाला। सुबह दस बजे तक मतदान प्रतिशत 17.5 फीसदी रहा।
11:53 AM
कुशीनगर में 13 फीसदी मतदान
कुशीनगर में 10:00 बजे तक 13.09 फीसदी मतदान हुआ है। कुल 2,727 के सापेक्ष 357 मत पड़े हैं। कुशीनगर में 15 मतदान केंद्र पर मतदान हो रहा है।
11:49 AM
आगरा में 28.68 और फिरोजाबाद में 29.08 प्रतिशत मतदान
आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य एक पद के लिए शनिवार को सुबह 8 बजे से दोनों जिलों के 25 बूथों पर मतदान जारी है। 10 बजे तक आगरा में 16 बूथों पर 28.68 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यहां 16 बूथों पर 2323 मतदाताओं में से 660 में मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं फिरोजाबाद में 9 बूथों पर 29.8 फीसदी मतदान हो चुका है। यहां 1599 मतदाताओं में से 465 वोट डाल चुके हैं।
11:48 AM
कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के अंतर्गत चमरौआ ब्लॉक के बूथ पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, मिलक में रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव में मतदान के लिए कतार लग गई।
11:44 AM
बरेली में 10:00 बजे तक 19 फीसदी मतदान
विधान परिषद रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। सुबह 10:00 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभाल रहे शेरगढ़ बीडीओ के अनुपस्थित होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अब तक पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार, शायर वसीम बरेलवी, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक श्याम बिहारी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने अपने मत का प्रयोग किया।
11:34 AM
सिंभावली ब्लॉक में मतदान: डीएम और एसपी ने किया दौरा
हापुड़ जिले के सिंभावली ब्लॉक में मतदान के दौरान डीएम अनुज सिंह और एसपी दीपक भूकर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चेयरमैन गीता गोयल ने मतदान किया। इसके अलावा सभासदों ने भी मतदान किया।
11:31 AM
मुरादनगर ब्लॉक में एमएलसी चुनाव को लेकर वोटिंग
गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक में एमएलसी चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है। मुरादनगर ब्लॉक में एमएलसी चुनाव को लेकर 10 बजे तक 25 मत पड़े हैं। वहीं, लोनी ब्लॉक में एमएलसी चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है।
11:26 AM
गोरखपुर में दो घंटे में 21 फीसदी मतदान
गोरखपुर में एमएलसी चुनाव को लेकर दो घंटे में 21 फीसदी मतदान हुआ है। यहां 697 वोट सुबह 10 बजे तक डाले गए। वहीं, फिरोजाबाद में एमएलसी के लिए ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी ने मतदान किया।
11:13 AM
मेयर संयुक्ता भाटिया और विधायक राजेश्वर सिंह ने किया मतदान
राजधानी लखनऊ में मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक सरोजनीनगर राजेश्वर सिंह और अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, उत्तर से भाजपा विधायक नीरज बोरा ने भी मतदान किया।
11:10 AM
सीतापुर में भारी पुलिस बल तैनात
सीतापुर में एमएलसी चुनाव को लेकर जिला पंचायत गेट पर भारी पुलिस बल तैनात है। अयोध्या के विकासखंड पूरा बाजार के ब्लॉक परिसर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सुबह 9:30 बजे तक 20 मत डाले जा चुके हैं। कुल मतों की संख्या 128 है।
11:09 AM
सभासद गुरुदत्त अरोरा ने डाला वोट
मेरठ की खतौली नगर पालिका परिषद में एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए फोर्स लगाई गई है। एसपी क्राइम ने भी जायजा लिया है। एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ राकेश सिंह, बीडीओ रत्नाकर, इंस्पेक्टर संजीव कुमार मतदान केंद्र पर मौजूद हैं। खतौली में नगर पालिका में बनाए गए बूथ पर एमएलसी के लिए सभासद गुरुदत्त अरोरा ने वोट डाला।
11:09 AM
देवरिया-कुशीनगर में हो रहे मतदान से जुड़ा विवाद
विधान परिषद चुनाव को देवरिया-कुशीनगर से एक बड़ी खबर आ रही है. देवरिया से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी का आरोप है कि देवरिया के गौरी बाजार में कुछ अनधिकृत लोग मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, देवरिया की भटनी सीट से कुछ लोगों ने भाजपा के एजेंट को भगा दिया है.
10:56 AM
बरेली में 10 बजे तक 15 फीसद वोटिंग
बरेली में 10 बजे तक 15 फीसद वोटिंग, रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था. सुबह 10 बजे तक 15 फीसद, पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट पर 16.50 फीसद मतदान हुआ है.
10:52 AM
27 सीट पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान…
10:43 AM
इन 27 सीटों पर हो रहा मतदान
मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट पर एमएलसी के लिए मतदान हो रहा है.
10:02 AM
आगरा से दिग्गजों ने किया मतदान
एत्मादपुर विधानसभा से विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह, उत्तर विधानसभा से विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, खैरागढ़ से विधायक भगवान सिंह कुशवाहा और महापौर नवीन जैन ने किया मतदान.
9:44 AM
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान
9:28 AM
27 सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी
यूपी विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो चूकी है. मतदान के लिए अभी एक दो एक दो करते वोटर्स का आना शुरू हो गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतदाम के लिए सीआरपीएफ के जवान प्रत्येक केंद्र पर तैनात किए गए हैं.
9:11 AM
9 सीटों पर निर्विरोध चुने गए भाजपा के प्रत्याशी
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पूरे प्रदेश में MLC सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं. ‘मैं यहां अपना मतदान करने आया हूं. जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं। 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं.’
7:54 AM
36 में से नौ सीटों पर भाजपा का दबदबा
यूपी विधान परिषद की 36 में से नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जा चुका है. समाजवादी पार्टी के कई जगहों पर उम्मीदवारों के नाम वापस लेने, पर्चा न भर पाने और पर्चा वापस लेने के कारण 9 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव भाजपा के पक्ष में चला गया.
बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार शाक्य ने अपना पर्चा वापस ले लिया. दूसरी सीट हरदोई की है जहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रजीउद्दीन ने भी अपना पर्चा वापस लेकर वहां भाजपा प्रत्याशी अशोक अग्रवाल की जीत पक्की कर दी.
7:38 AM
यूपी के एमएलसी चुनाव का गणित समझें
यूपी में विधान परिषद के 100 में से 38 सदस्यों को विधायक चुनते हैं. वहीं, 36 सदस्यों को स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और नगर निगम या नगरपालिका के निर्वाचित प्रतिनिधि चुनते हैं. 10 मनोनीत सदस्यों को राज्यपाल नॉमिनेट करते हैं. इसके अलावा 8-8 सीटें शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती हैं.
7:33 AM
कैसे चुने जाते हैं विधान परिषद के सदस्य?
- एमएलसी चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 30 साल होनी चाहिए.
- एक तिहाई सदस्यों को विधायक चुनते हैं.
- एक तिहाई सदस्यों को नगर निगम, नगरपालिका, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य चुनते हैं.
- 1/12 सदस्यों को शिक्षक और 1/12 सदस्यों को रजिस्टर्ड ग्रेजुएट चुनते हैं.
7:33 AM
छह राज्यों में है विधान परिषद
अभी देश के छह राज्यों में ही विधान परिषद हैं. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 100 सीटें हैं. इसके अलावा बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी विधान परिषद है. विधान परिषद में एक निश्चित संख्या तक सदस्य होते हैं. संविधान के तहत विधानसभा के एक तिहाई से ज्यादा सदस्य विधान परिषद में नहीं होने चाहिए. उदाहरण के तौर पर समझें तो यूपी में 403 विधानसभा सदस्य हैं.
यूपी विधान परिषद में 134 से ज्यादा सदस्य नहीं हो सकते हैं. इसके अलावा विधान परिषद में कम से कम 40 सदस्य का होना अनिवार्य है. एमएलसी का दर्जा विधायक के ही समकक्ष होता है. मगर कार्यकाल 1 साल ज्यादा होता है. विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल छह साल के लिए होता है. वहीं, विधानसभा सदस्य यानी विधायक का कार्यकाल 5 साल का होता है.
7:33 AM
छह राज्यों में है विधान परिषद
अभी देश के छह राज्यों में ही विधान परिषद हैं. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 100 सीटें हैं. इसके अलावा बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी विधान परिषद है. विधान परिषद में एक निश्चित संख्या तक सदस्य होते हैं. संविधान के तहत विधानसभा के एक तिहाई से ज्यादा सदस्य विधान परिषद में नहीं होने चाहिए. उदाहरण के तौर पर समझें तो यूपी में 403 विधानसभा सदस्य हैं.
यानी यूपी विधान परिषद में 134 से ज्यादा सदस्य नहीं हो सकते हैं. इसके अलावा विधान परिषद में कम से कम 40 सदस्य का होना अनिवार्य है. एमएलसी का दर्जा विधायक के ही समकक्ष होता है. मगर कार्यकाल 1 साल ज्यादा होता है. विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल छह साल के लिए होता है. वहीं, विधानसभा सदस्य यानी विधायक का कार्यकाल 5 साल का होता है.
7:21 AM
इन सीटों पर हो रहा चुनाव
उत्तर प्रदेश में 36 सीटों पर हो रहे हैं विधान परिषद के चुनाव
- मुरादाबाद-बिजनौर में 2 प्रत्याशी मैदान में
- रामपुर-बरेली में 3 प्रत्याशी मैदान में
- बदायूं में 1 प्रत्याशी मैदान में
- पीलीभीत-शाहजहांपुर में 4 प्रत्याशी मैदान में
- हरदोई और खीरी में एक-एक प्रत्याशी मैदान में
- सीतापुर में 3 प्रत्याशी मैदान में
- लखनऊ-उन्नाव में 2 प्रत्याशी मैदान में
- रायबरेली में 4 प्रत्याशी मैदान में
- प्रतापगढ़ में 6 प्रत्याशी मैदान में
- सुल्तानपुर में 4 प्रत्याशी मैदान में
- बाराबंकी में 3 प्रत्याशी मैदान में
- बहराइच में 2 प्रत्याशी मैदान में
- आजमगढ़-मऊ में 5 प्रत्याशी मैदान में
- गाजीपुर में 2 प्रत्याशी मैदान में
- जौनपुर में 3 प्रत्याशी मैदान में
- वाराणसी में 3 प्रत्याशी मैदान में
- मिर्जापुर सोनभद्र में 1 प्रत्याशी मैदान में
- प्रयागराज में 5 प्रत्याशी मैदान में
- बांदा-हमीरपुर में 1 प्रत्याशी मैदान में
- झांसी-जालौन-ललितपुर में 4 प्रत्याशी मैदान में
- कानपुर-फतेहपुर में 2 प्रत्याशी मैदान में
- इटावा-फर्रुखाबाद में 3 प्रत्याशी मैदान में
- आगरा फिरोजाबाद में 5 प्रत्याशी मैदान में
- मथुरा-एटा-मैनपुरी में 1-1 प्रत्याशी मैदान में
- अलीगढ़ में 1 प्रत्याशी मैदान में
- बुलंदशहर में 1 प्रत्याशी मैदान में
- मेरठ-गाजियाबाद में 6 प्रत्याशी मैदान में
- मुजफ्फरनगर सहारनपुर में 5 प्रत्याशी मैदान में
- गोंडा में 3 प्रत्याशी मैदान में
- फैजाबाद में 3 प्रत्याशी मैदान में
- बस्ती-सिद्धार्थनगर में 3 प्रत्याशी मैदान में
- गोरखपुर-महाराजगंज में 2 प्रत्याशी मैदान में
- देवरिया में 6 प्रत्याशी मैदान में
- बलिया में 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
- 9 सीटों पर निर्विरोध बीजेपी के एमएलसी बनना तय