Sunday , October 27 2024

पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, कई लापता

पिथौरागढ़। पहाड़ों पर इन दिनों आफत बरस रही है. मूसलाधार बारिश के साथ बादल फटने, चट्टाने गिरने से हालात बिगड़ रहे हैं. पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के धारचूला स्थित जुम्मा गांव (Jumma Village) में बादल फट गया.

शिवपाल यादव बोले- अपने सेवा कार्यों से मसीही समाज ने देश में एक विशिष्ट मुकाम हासिल किया

बादल फटने से दर्जनों घर जमीदोंज

बादल फटने (Cloud Burst) से व्‍यापक पैमाने पर नुकसान की सूचना है. दर्जनों घर जमीदोंज हो गए हैं.

तीन की मौत, कई लापता

जानकारी के मुताबिक, मलबे की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबिक 7 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं, इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं.

आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान संजय गांधी पीजीआई का 26वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति ने छात्रों को दी उपाधियां

राहत बचाव कार्य जारी

जानकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है.

सीएम पुष्कर ने घटना पर जताया दुख

इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, पिथौरागढ़ के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की दुखद मौत हो गई और 5 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है.

UP Cabinet Expansion: केंद्र की तरह योगी मंत्रिमंडल में भी जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधेगी सरकार, शामिल हो सकते ये सात चेहरे

इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया गया है. मैं वहां फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

UP में सर्वाधिक टीकाकरण, 62 जिलों में शून्य केस, 24 घंटे में मिले 21 नए मरीज

पिछले हफ्ते भी भारी बारिश ने मचाई थी तबाही

बता दें कि, पिछले हफ्ते भी पिथौरागढ़ जिले की बॉर्डर तहसीलों में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. बारिश की वजह से हो रहे लैंडस्लाइड के कारण कई रास्ते बंद हो गए थे. वहीं, आमलोगों को भी खतरों का सामना करना पड़ रहा था.

भारी बारिश से नेशनल हाईवे नबंर 94 बह गया

वहीं टिहरी में बारिश के बीच हाईवे का एक हिस्सा बह निकला. उत्तराखंड में भारी बारिश से नेशनल हाईवे नबंर 94 बह गया. टिहरी में नरेंद्र नगर के पास मूसलाधार बारिश की वजह से हाईव का एक हिस्सा बह गया और यातायात ठप पड़ गया.

UP: ‘जनवादी क्रांति यात्रा’ का जोरदार स्वागत, 11 जिलों से होकर अयोध्या में समाप्त होगी यात्रा

Check Also

उत्तराखंड में ऐसे मना भारत की जीत का जश्न

भारत ने जैसे ही टी-20 वर्ल्ड कप जीता राजधानी देहरादून में घंटाघर, कोटद्वार में झंडा …