पौड़ी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक जितेंद्र कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कुछ लोगों पर जमीन के सौदे को लेकर उसे परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है। मामले में जगह-जगह प्रदर्शन भी हो रहें हैं।
पौड़ी जनपद के तलसारी गांव में युवक की ओर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में युवक के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भाजपा नेता के अलावा एक अन्य युवक पर भी उनके मृत बेटे को टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal