
‘देशहित के खिलाफ काम करने वाले यूट्यूब चैनल्स के खिलाफ कार्रवाई’ अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रालय ने 2021-22 में देश हित के खिलाफ काम करने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने 94 यूट्यूब चैनल, 19 सोशल मीडिया अकाउंट और 747 यूआरएल (वेबसाइट) के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें ब्लाक कर दिया है। ये कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत की गई है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने इंटरनेट पर फर्जी खबरें और दुष्प्रचार कर देश की संप्रभुता के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।"यह भी जानना जरुरी है कौन फैक्ट चेकर है और कौन फेक्ट चेक के पीछे रहकर समाज में तनाव खड़ा करने का प्रयास कर रहा है। उन पर कोई शिकायत करता है तो कानून के हिसाब से उसपर कार्यवाही होती है"
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) July 21, 2022
– श्री @ianuragthakur राज्य सभा में प्रश्न काल के दौरान @sansad_tv pic.twitter.com/QPUauRYz1b
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal