कन्नौज।
जनपद कन्नौज में शनिवार को जीएसटी विभाग की टीम ने एक साथ दो दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी से जुड़े मामले को लेकर की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, छिबरामऊ क्षेत्र में रामा ट्रेडर्स नामक बैटरी की दुकान और एचडीएफसी बैंक के पास स्थित एक मोबाइल शॉप पर जीएसटी विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। यह कार्रवाई दोपहर से लगातार करीब दो घंटे तक जारी रही।
टीम के अधिकारी दुकानों से संबंधित अभिलेखों और बिलों की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन दुकानों में टैक्स चोरी से संबंधित गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं। फिलहाल विभाग की टीम ने अपने स्तर से कार्रवाई जारी रखते हुए मीडिया से दूरी बना रखी है।
स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चाएं तेज हैं। लोगों का कहना है कि यदि दुकानदारों द्वारा टैक्स चोरी की पुष्टि होती है तो यह जीएसटी विभाग के लिए बड़ी सफलता मानी जाएगी।
हालांकि अभी तक जीएसटी विभाग की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों दुकानों से क्या-क्या दस्तावेज जब्त किए गए और कितने बड़े स्तर की टैक्स चोरी सामने आई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal