सेवानिवृत्त डीएसपी के बेटे ने की आत्महत्या
पानीपत के स्काईलार्क मार्केट स्थित पीके होटल में रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने पैसों के लेनदेन के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव रविवार सुबह होटल के अंदर कमरे में फंदे पर लटका मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। मृतक होटल भी चलाता था।
मूलरूप से रोहतक निवासी एडवोकेट संदीप मलिक पिछले एक साल से पानीपत अंसल सुशांत सिटी में किराये पर रहता था। वह स्काईलार्क मार्केट में स्थित पीके होटल में पार्टनर था। उसके पिता रणधीर सिंह सेवानिवृत्त डीएसपी हैं। परिजनों के अनुसार संदीप पिछले कई दिन से परेशान चल रहा था। रविवार सुबह उसका शव होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और शव को फंदे से उतारने के बाद नागरिक अस्पताल भेजा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal