Friday , December 5 2025

सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों पर डाला जाती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली

CM Yogi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 223 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही जिले में होने वाले 322 विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली में कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट था। सरकारी नौकरियों पर डकैती डाली जाती थी। कहीं चाचा वसूली के लिए निकलते थे, कहीं बबुआ…। कहीं भतीजा तो कहीं भाई वसूली करता था। हमारी सरकार ने पिछले आठ साल में साढ़े आठ लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली कॉलेज के मैदान में 2264 करोड़ रुपये की 545 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में रोजगार मेले के माध्यम से 100 से ज्यादा कंपनियों के लिए चयनित 6000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान सरकारी नौकरियों की बंटरबांट होती थी। सरकारी नौकरियों के लिए वसूली करने वाले रिश्तों को देखकर हर कोई असमंजस में रहता था। लोग कहते थे कि महाभारत में ही यह रिश्ते देखे थे। नौजवानों की नौकरी पर भी यह रिश्ते कैसे लूट मचाए हुए हैं।

युवाओं को किया प्रेरित
उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। कहा कि इस योजना में युवाओं को उद्यम के चयन और प्रशिक्षण के साथ पांच लाख रुपये तक गारंटी मुक्त और ब्याज मुक्त ऋण मिलता है। समय से भुगतान करने पर 7.5 लाख रुपये और फिर 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले युवाओं के लिए योजनाएं ही नहीं बनती थी। अब डबल इंजन की सरकार में युवाओं के लिए योजनाओं और अवसर की कोई कमी नहीं है। 

12 हजार बेटियों को मौका मिला, जनप्रतिनिधि करें सम्मान
सीएम योगी ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इनमें 12 हजार से अधिक बेटियां शामिल हैं। जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि ट्रेनिंग ले रहे पुलिसकर्मियों के परिजनों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करें। ताकि अभिभावकों को लगे कि उनका बेटा-बेटी सही राह पर चल निकला है और समाज में प्रेरणा का संचार हो। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में सरकारी नौकरी केवल परिवार विशेष के लिए नहीं है। अब युवाओं को बिना भेदभाव के अवसर मिल रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …