Friday , December 5 2025

सीएम योगी का अयोध्या दौरा,पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा..

प्रधानमंत्री मोदी के 30 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आज यानी शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। इससे पहले सीएम योगी का दौरा गुरुवार को प्रस्तावित था। लेकिन खराब मौसम के चलते कैंसिल हो गया था।

सीएम योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे, जहां हनुमान जी के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात रामलला के दर्शन करेंगे। राम मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। प्राचीन मंदिर के पुजारी रमेश दास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शहर में आने वाले सभी गणमान्य सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर आते हैं। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि अयोध्या में आने पर सबसे पहले हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन करना चाहिए।

सीएम योगी अयोध्या में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इससे संबंधित अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। लेकिन कल पीएम मोदी हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। इसको देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने के लिए जा सकते हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …