सिद्धार्थनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शिक्षा माफियाओं पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। जिले में फर्जी मान्यता प्राप्त कर संचालित हो रहे स्कूलों के मामले में जांच की रफ्तार तेज हो गई है।
सिद्धार्थनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शिक्षा माफियाओं पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। जिले में फर्जी मान्यता प्राप्त कर संचालित हो रहे स्कूलों के मामले में जांच की रफ्तार तेज हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने जिले में चल रहे कई संदेहास्पद स्कूलों से संबंधित कागजातों की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। जांच के दौरान एसटीएफ ने बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) कार्यालय का भी दौरा किया और वहां से मान्यता से जुड़ी फाइलों को खंगाला। इस क्रम में बीएसए कार्यालय के दो बाबुओं से पूछताछ की गई।
सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ ने उन तमाम दस्तावेजों को खंगाला जिनके आधार पर स्कूलों को मान्यता दी गई थी। कई जरूरी प्रपत्रों को टीम ने अपने कब्जे में लिया है ताकि आगे की जांच को और पुख्ता किया जा सके। बताया जा रहा है कि जिले में दर्जनों ऐसे निजी विद्यालय संचालित हैं जिनकी मान्यता संदिग्ध है या फर्जी कागजातों के आधार पर प्राप्त की गई है।
जांच के बाद कई स्कूलों पर शिकंजा कसने की पूरी संभावना जताई जा रही है। फर्जी मान्यता के मामले में जल्द ही कड़े कदम उठाए जा सकते हैं, जिससे शिक्षा माफियाओं की धरपकड़ तय मानी जा रही है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर, शैलेश कुमार ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ की टीम ने मान्यता से जुड़े मामलों की जांच की है और कई फाइलों को कब्जे में लिया गया है। यदि जांच में गड़बड़ियां सामने आती हैं तो संबंधित विद्यालयों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद जिले में संचालित फर्जी स्कूलों और शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अब देखना यह होगा कि एसटीएफ की जांच के बाद किन-किन विद्यालयों पर गाज गिरती है और कितने बड़े शिक्षा माफिया बेनकाब होते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal