होली के पर्व पर काशीवासियों को बिजली के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए बिजली विभाग ने 24 घंटे बिजली की आपूर्ति देने का इंतजाम किया है। इतना ही नहीं फॉल्ट होने पर उसे ठीक करने के लिए टीम भी समय पर पहुंचेगी।
होली पर सोमवार को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए बिजली निगम ने अभियंता और लाइनमैन को अलर्ट किया है। फॉल्ट आने की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे दुरुस्त करने के लिए बंदोबस्त किए गए हैं।
होली के त्योहार पर रंगोत्सव के मद्देनजर पानी की आवश्यकता ज्यादा रहती है। इसके लिए बिजली की जरूरत पड़ती है। इसके मद्देनजर बिजली निगम ने निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्णय लिया है। वाराणसी परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर अरविंद सिंहल ने कहा कि फॉल्ट आने की स्थिति में बैकअप के लिए टीम को तैयार रखें।
ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर तैयार रहे, ताकि ट्रांसफॉर्मरों में कोई तकनीकी खराबी आने की स्थिति में तत्काल ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी जाए। एक सोर्स में खराबी आने पर आपूर्ति के दूसरे सोर्स से शुरू करने की व्यवस्था भी बना ली जाए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal