सगाई से एक दिन पहले फोन कर वर पक्ष के लोगों ने स्कॉर्पियो की मांग की पर न मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया। मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद के बंशीगढ़ी निवासी युवती की शादी दुबग्गा के बेगरिया निवासी सरोज से तय हुई थी। 17 दिसंबर को वरीक्षा हुई थी। 26 जनवरी को सगाई व 22 फरवरी को शादी की तारीख तय हुई थी।
युवती की मां के मुताबिक 25 जनवरी की शाम सरोज के चाचा भगवानदीन ने फोन कर दहेज में स्कॉर्पियो की मांग की। मांग पूरी करने में असमर्थता जताते हुए भगवानदीन व सरोज को समझाने का प्रयास किया गया मगर वो लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए और रिश्ता तोड़ दिया।
शुक्रवार को युवती की मां ने सरोज, भगवानदीन, भाई मनोज, विपिन और संतोष के खिलाफ मलिहाबाद थाने में केस दर्ज कराया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal