Friday , December 5 2025

रायबरेली: सात बच्चों की माँ जेवरात और तीन लाख रुपये लेकर भांजे संग फरार

रायबरेली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सात बच्चों की मां अपने ही भांजे के साथ जेवरात और तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गई। पूरा मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अचली गांव का है।

दिल्ली में रहकर राजकुमार नाम का शख्स फार्म हाउस में माली का काम करता है। उसकी पत्नी और सात बच्चे भी उसी के साथ रहते थे। राजकुमार का गांव में मकान बन रहा है और निर्माण कार्य के दौरान उसकी पत्नी अक्सर गांव आती-जाती रहती थी। इसी दौरान पत्नी की नज़दीकियां बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में ब्याही उसकी बहन के बेटे उदयराज से बढ़ने लगीं।

राजकुमार की पत्नी लालती उम्र में 35 वर्ष की है, जबकि उदयराज सिर्फ 20 साल का है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए।

बीते 2 अगस्त को राजकुमार ने निर्माणाधीन मकान की छत डालवाने के लिए पत्नी लालती को 3 लाख रुपये देकर दिल्ली से गांव भेजा था। उसे कहा गया था कि गांव जाकर सीमेंट, गिट्टी, बालू और सरिया का इंतज़ाम कर लो। राजकुमार ने सोचा था कि बाद में छुट्टी लेकर बच्चों को लेकर गांव पहुंचेगा। लेकिन एक हफ्ते बाद जब राजकुमार ने गांव में भाइयों से छत डालने की तैयारी की जानकारी ली तो पता चला कि उसकी पत्नी लालती न तो गांव पहुंची और न ही कोई सामान घर आया।

इसके बाद राजकुमार ने रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों से संपर्क किया। इसी दौरान खुलासा हुआ कि उसकी पत्नी लालती बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही गांव निवासी अपने भांजे उदयराज के साथ रह रही है।

परेशान पति राजकुमार कुछ रिश्तेदारों को लेकर भांजे के घर पहुंचा। वहां उसकी पत्नी लालती ने साफ कहा कि उसने उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब वह उसी के साथ रहेगी। जब पति ने बच्चों का हवाला दिया तो पत्नी ने दो टूक कहा कि उसे बच्चों से कोई मतलब नहीं है।

काफी समझाने-बुझाने और मान-मनौव्वल के बाद भी पत्नी राजी नहीं हुई। आखिरकार राजकुमार सात बच्चों के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस से शिकायत की।

इस मामले में सीओ प्रदीप का कहना है कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से रह रहे हैं, ऐसे में पुलिस कार्रवाई करने में असमर्थ है।

बाइट – राजकुमार, पीड़ित पति
“मैंने घर बनवाने के लिए तीन लाख रुपये दिए थे, लेकिन पत्नी भांजे के साथ भाग गई। अब सात बच्चे मेरे जिम्मे हैं। मैं बहुत परेशान हूं और न्याय चाहता हूं।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …