Friday , December 5 2025

रायबरेली: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत, साइकिल समेत खाई में गिरे

रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सोथी गांव में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। हादसा इतना भीषण था कि एक परिवार का चिराग बुझ गया और पूरे गांव में मातम का सन्नाटा छा गया।

सूत्रों के मुताबिक, मृतक की पहचान राकेश कुमार (उम्र 45 वर्ष) निवासी याकूबगंज के रूप में हुई है। राकेश कुमार पेशे से शिक्षक थे और पास के ही एक प्राइवेट विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहे थे। बीती रात वह अपने कुछ छात्रों के अभिभावकों से मुलाकात कर साइकिल से गांव वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान जैसे ही वह सोथी गांव स्थित सरकारी बाग के पास पहुंचे, अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि राकेश कुमार साइकिल समेत सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह जब ग्रामीण दैनिक कार्य के लिए निकले, तो सड़क किनारे खून से लथपथ शिक्षक का शव और पास में टूटी हुई साइकिल देखकर दंग रह गए। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही महाराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

अचानक हुए इस हादसे से मृतक शिक्षक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है। शिक्षक की गांव और क्षेत्र में अच्छी पहचान थी। उनकी मौत से शिक्षा जगत और ग्रामीण समाज दोनों को गहरा आघात पहुंचा है।

पुलिस का कहना है कि फरार अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसकी पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …