Saturday , December 6 2025

यूपी के जौनपुर में ट्रिपल मर्डर: पिता और दो बेटों की बेरहमी से हत्या, सिर पर गहरी चोट के निशान

उत्तर प्रदेश के जफराबाद के नेवादा अंडरपास के पास पिता और 2 बेटों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। क्या है पूरा मामला.

यूपी के जौनपुर में पिता और दो बेटों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। तीनों के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं। यह पूरा मामला जफराबाद थाना क्षेत्र का है। इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी जौनपुर ने बताया कि थाना जफराबाद अंतर्गत नेवादा बाईपास के पास स्थित लालजी वेल्डिंग वर्कशॉप पर वर्कशॉप के मालिक गुडु कुमार, उनके भाई यादवीर और पिता लालजी के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच करने में जूट गई है। इसके लिए 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वहीं, जांच करने के दौरान 4 फोन और हथौड़ा बरामद हुआ है। परिवार द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। पुलिस सभी एंगल की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरी घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के पास की है। जहां सोमवार सुबह 3 लोगों की लाशें मिलीं। मरने वालों की पहचान पिता और उसके 2 बेटों के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, तीनों की हत्या किसी तेज हथियार से की गई है।

क्या है हत्या के पीछे का कारण?

फिलहाल, हत्या के पीछे का कारण साफ नहीं हो पाया है। हालांकि, पुलिस इसे संपत्ति विवाद या आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है। फिलहाल, परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …