बरेली में जिला सहकारी बैंक की दो शाखाओं में हुए घोटाले के बाद खलबली मची है। घोटाले का संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने प्रदेश की सभी सहकारी बैंक में जांच के आदेश दिए हैं।

बरेली में जिला सहकारी बैंक की शाखा फरीदपुर और कनमन में हुए घोटाले का संज्ञान उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने लिया है। उन्होंने प्रदेश की सभी सहकारी बैंक शाखाओं में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। कहा है कि किसी भी बैंक शाखा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो तत्काल कार्रवाई कर उन्हें भी जानकारी दें।
यह भी पढ़ें- सहकारी बैंक घोटाला: कैशियर ने रची थी साजिश… आधार नंबरों से किया ‘खेल’, किसानों की सम्मान निधि हड़पी
प्रबंध निदेशक ने कहा है कि जरूरी हो गया है कि केंद्र व राज्य सरकार से डीबीटी के माध्यम से लाभार्थीपरक योजनाओं में प्राप्त हो रही धनराशि पात्र लाभार्थियों के खातों में ही पहुंच रही है, आदि के संबंध में शाखाओं का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल कर ली जाए। किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर तत्काल संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal