Friday , December 5 2025

महाराजगंज ब्रेकिंग: नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच सोनौली बॉर्डर पर हुई दूल्हा-दुल्हन की अद्भुत मिसाल, शादी में नहीं आई बाधा

महाराजगंज से खबर है कि नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बावजूद भारत और नेपाल की रोटी-बेटी की मिसाल देखने को मिली। सोनौली बॉर्डर पर सजधज कर आए नेपाल के दूल्हे शहनवाज ने हालात को चुनौती देते हुए अपनी शादी पूरी की।

शहनवाज ने बताया कि हालात कठिन हैं और बॉर्डर पर कई गाड़ियां बंद होने के कारण बारातियों को पैदल ही बॉर्डर पार करना पड़ा। बावजूद इसके, उन्होंने शादी की तारीख पहले से तय होने के कारण इसे टालने का निर्णय नहीं लिया।

नौतनवा कस्बे में आज शहनवाज की शादी संपन्न हुई, जहां उन्होंने बाइक से मंडप की ओर जाते हुए कहा – “हालात जैसे भी हों, मैं दुल्हन को लेकर नेपाल वापस जरूर लौटूंगा।”

इस शादी ने साबित कर दिया कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों, प्यार और पारिवारिक बंधन हर मुश्किल को पार कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है और इसे लोगों ने प्रेरक उदाहरण के रूप में पेश किया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …