महाराजगंज से खबर है कि नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बावजूद भारत और नेपाल की रोटी-बेटी की मिसाल देखने को मिली। सोनौली बॉर्डर पर सजधज कर आए नेपाल के दूल्हे शहनवाज ने हालात को चुनौती देते हुए अपनी शादी पूरी की।
शहनवाज ने बताया कि हालात कठिन हैं और बॉर्डर पर कई गाड़ियां बंद होने के कारण बारातियों को पैदल ही बॉर्डर पार करना पड़ा। बावजूद इसके, उन्होंने शादी की तारीख पहले से तय होने के कारण इसे टालने का निर्णय नहीं लिया।
नौतनवा कस्बे में आज शहनवाज की शादी संपन्न हुई, जहां उन्होंने बाइक से मंडप की ओर जाते हुए कहा – “हालात जैसे भी हों, मैं दुल्हन को लेकर नेपाल वापस जरूर लौटूंगा।”
इस शादी ने साबित कर दिया कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों, प्यार और पारिवारिक बंधन हर मुश्किल को पार कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है और इसे लोगों ने प्रेरक उदाहरण के रूप में पेश किया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal