Viral Girl Deja Sharma: इस महाकुंभ में कई लोग वायरल हुए हैं, जिसमें हर्षा और मोनालिसा को तो आप जानते ही हैं। हाल ही में एक एयर होस्टेस से साध्वी बनीं डिजा शर्मा भी काफी वायरल हो रही हैं।
Viral Girl Deja Sharma: महाकुंभ से कई ऐसे लोगों की कहानी सामने आई है, जिन्होंने इस संसार की मोह माया त्यागकर अध्यात्म का रास्ता चुना। इन्हीं में से एक अहमदाबाद की डिजा शर्मा भी हैं, जो इन दिनों कुंभ में अपनी खूबसूरती की वजह से काफी चर्चा में हैं। हालांकि उनका एयर होस्टेस से साध्वी बनने का सफर काफी तकलीफ भरा रहा है। जानिए उन्होंने चकाचौंध वाली जिंदगी छोड़ कर कैसे अध्यात्म का रास्ता चुन लिया? साथ ही उनकी खूबसूरत तस्वीरें भी देखिए।
डिजा शर्मा अहमदाबाद की रहने वाली हैं, जो पहले से एक आधुनिक जीवन में विश्वास रखती थीं। उन्होंने स्पाइस जेट में एयर होस्टेस के तौर पर भी काम किया। लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जब उन्होंने सबकुछ त्याग दिया।
छह महीने पहले डिजा शर्मा की मां का निधन हो गया। जिसके बाद उन्होंने देखा कि उनका कोई नहीं है। इस कठिन समय में किसी ने उनका साथ नहीं दिया। इसके बाद वह अध्यात्म की तरफ बढ़ती चली गईं।
जब वह प्रयागराज महाकुंभ में पहुंची, तब यहीं से उनका सफर शुरू हुआ। महाकुंभ में उन्होंने गुरुदीक्षा तक लेने का सोचा। उनका कहना है कि सांसारिक जीवन से ज्यादा कठिन यह जीवन होता है।
डिजा शर्मा अब सनातनी बनकर समाज सेवा कर रही है। इस दौरान उन्होंने हर्षा रिछारिया से नाम जुड़ने पर बोला कि मैं न हर्षा रिछारिया की बहन हूं और न ही बनना चाहती हूं। वह एक एक्टर और इन्फ्लुएंसर हैं।
डिजा शर्मा का कहना है कि महाकुंभ में जाने वाले हर व्यक्ति की जीवन में बदलाव हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले हर्षा रिछारिया, मोनालिसा और IITian बाबा भी काफी वायरल हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें:हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं होता ‘अंतिम संस्कार’, वजह नहीं जानते होंगे आप?
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal