Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के मोदीनगर स्थित भोजपुर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें स्क्रेप के माल के नीचे छिपाकर रखी गई लगभग 1 करोड़ कीमत की 140 क्विंटल टीक सागौन की लकड़ी बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गाजियाबाद की भोजपुर थाना पुलिस ने मणिपुर से ट्रक में स्क्रेप के माल के नीचे छिपाकर लाई जा रही तस्करी की 140 क्विंटल टीक सागौन की लकड़ी बरामद की है। बताया गया है कि यह लकड़ी हरियाणा में ले जाई जा रही थी और इसकी कीमत बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपये है। पुलिस ने ट्रक चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपयों से पूछताछ कर रही है। पुलिस लकड़ी मंगवाने वाले हरियाणा निवासी तैयब और साकिर नाम के सप्लाइयरों को तलाश करने में जुटी है।
बरामद लकड़ी की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जिले के मोदीनगर स्थित भोजपुर थाना पुलिस को रविवार देर रात ट्रक में छिपाकर कीमती लकड़ी की तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने चेकिंग करनी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमें स्क्रेप के माल के नीचे छिपाकर रखी गई लगभग 140 क्विंटल टीक सागौन की लकड़ी बरामद हुई है। इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई लकड़ी की कीमत बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपये है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उस लकड़ी को मणिपुर की राजधानी इंफाल से हरियाण ले जा रहे थे।
हरियाणा के सप्लायरों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों के पास से चार फर्जी ई-वे बिल बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी ने बाया कि वह यह लकड़ी इंफाल से हरियाणा ले जा रहे थे। इन बिलों का प्रयोग वह रास्तें में पुलिस और अन्य विभाग से बचने के लिए करते है। जांच में पता चला है कि हरियााण के सप्लायर तैयब और साकिर नाम के दो लोगों ने यह लकड़ी मंगवाई थी। पुलिस दोनो आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal