Thursday , December 11 2025

भारत में कोरोना के 132 नए मामले आए सामने, सक्रिय मामलो में आई कमी

भारत में आज कोरोना के 132 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 1906 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े साझा किए। कोविड मामलों की कुल संख्या 4,46,82,338 दर्ज की गई। वहीं, मृतकों की संख्या 5,30,738 थी, जिसमें केरल में हुई एक व्यक्ति की मृत्यु को भी शामिल किया गया। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.08 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटि दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत हैं, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत हो गई है।
24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 के मामलों में 16 मामलों की कमी दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,49,694 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.35 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।  

Check Also

अलीगढ़ में श्री अग्रवाल महासभा की नई कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, मेयर प्रशांत सिंघल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

अलीगढ़। श्री अग्रवाल महासभा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को जीटी रोड …