Friday , December 5 2025

बड़ा हादसा होने से बचा: स्कूली बस पर टूट कर गिरा हाई टेंशन लाइन का तार, चारों पहिए जले, मचा हड़कंप

बच्चों को स्कूल में छोड़कर बस को साइड में खड़ा कर दिया गया। बस के ऊपर हाई टेंशन लाइन के तार जा रहे थे। एक तार टूट कर बस के ऊपर गिर गया। बस के अंदर चालक-परिचालक थे। चालक पहले निकल आया, परिचालक ने बस से कूद कर जान बचाई।हाथरस के सासनी में एबीजी गुरुकुलम की बस विजयगढ़ से बच्चों को लेकर स्कूल आई। बच्चों को उतार कर चालक-परिचालक ने बस को स्कूल गेट के बाहर खड़ा कर दिया। अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बस पर गिर गया। जिससे स्कूली बस में आग लग गई। आग लगते ही गेट पर खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। परिचालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। बस के चारों पहिए जलकर राख हो गए। बस में उस समय बच्चे नहीं थे, एक बड़ा हादसा होने से बच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जुलाई की सुबह विजयगढ़ से बस संख्या यूपी 86 टी 7751 विद्यार्थियों को लेकर एबीजी गुरुकुलम स्कूल आई। विद्यार्थियों को उतारकर चालक नौहवत सिंह एवं परिचालक पप्पू बस में ही बैठ गए। ड्राइवर नौहवत सिंह कुछ काम से बस में से नीचे उतर आया, लेकिन परिचालक उसी में बैठकर खाना खाने लगा।अचानक बस के ऊपर झूल रहे हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे बस के चारों पहिए जलकर राख हो गए। परिचालक ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लाइन को दुरुस्त कराया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड कर्मी भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। बड़ा हादसा होने से बच गया।

 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …