बुलंदशहर। नवीन मंडी के पास स्थित श्री साई धर्म कांटे पर सरकारी चीनी की अवैध तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। प्राप्त सूचना के आधार पर सप्लाई इंस्पेक्टर अभिनाश यादव ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान धर्म कांटे पर कुल 30 सरकारी चीनी के कट्टे बरामद किए गए। सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद चीनी की तस्करी के मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह कार्रवाई कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के नवीन मंडी के पास हुई। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी सप्लाई विभाग इस तरह के मामलों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करता रहेगा।
स्रोत/बाइट: अभिनाश यादव, सप्लाई इंस्पेक्टर
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal