Friday , December 5 2025

बुलंदशहर: यूपी पुलिस के सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

बुलंदशहर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला निवासी अमित (यूपी पुलिस सिपाही) ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि अमित की तैनाती बिजनौर जिले में थी।

परिवार का आरोप – उत्पीड़न के चलते उठाया खौफनाक कदम

मृतक अमित के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान अमित को लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। परिजनों ने बिजनौर पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

2021 में भर्ती हुआ था अमित

अमित वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था। परिवार और गांव के लोग बताते हैं कि अमित एक होनहार और मिलनसार युवक था। उसकी अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

आज गांव डोमला में अमित का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में भारी संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार शामिल हुए। इस दौरान परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।

परिजनों की मांग

मृतक सिपाही के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने सरकार और पुलिस विभाग से मांग की है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए और परिवार को न्याय दिलाया जाए।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …