Saturday , December 6 2025

बुलंदशहर में सनसनीखेज लूट: हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी पिता-पुत्र से 25 लाख की ज्वेलरी और कैश लूटा

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शनिवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्याना कोतवाली क्षेत्र के रूखी भगवानपुर मार्ग पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी पिता-पुत्र को निशाना बनाते हुए बड़ी लूट को अंजाम दिया। घटना में बदमाशों ने करीब 25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।

कैसे हुई वारदात?

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यापारी अमरोहा जनपद के एक गांव से अपनी जूलरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान, रास्ते में बाइक पर सवार हथियारबंद तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। बताया जा रहा है कि वारदात स्थल पर पहले से ही दो अन्य बदमाश घात लगाए बैठे थे। इस तरह कुल पांच बदमाशों ने मिलकर व्यापारी पिता-पुत्र पर धावा बोला।

बदमाशों ने हथियारों के बल पर पिता-पुत्र को धमकाया और उनसे 10 लाख रुपये का सोना, 15 लाख रुपये की चांदी और करीब 20 हज़ार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

SSP मौके पर पहुंचे

वारदात की सूचना मिलते ही बुलंदशहर के SSP दिनेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित का दर्द

लूट की घटना से आहत व्यापारी अशोक (पीड़ित) ने पुलिस को बताया कि बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे और उनकी संख्या पांच थी। दो बदमाश पहले से छिपकर बैठे थे, जबकि तीन ने बाइक से ओवरटेक कर उन्हें रोका और वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की कार्रवाई

SSP दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …