बुलंदशहर। नगर कोतवाली पुलिस ने देर रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए बसों से बैटरी चोरी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित कुल पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई 5 बैटरियां, 5 अदद चाकू और वारदात में इस्तेमाल की जा रही एक वैगनआर कार बरामद हुई है।
सरगना पर दर्ज हैं 13 आपराधिक मुकदमे
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का सरगना सरफ़राज शामिल है, जिस पर पहले से ही 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा गिरोह के अन्य सदस्यों—आबिद, रिज़वान, सुहैल और आसिफ—के खिलाफ भी विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
दिल्ली-गाज़ियाबाद निवासी, कई जिलों में करते थे वारदात
जांच में सामने आया है कि यह गैंग दिल्ली और गाज़ियाबाद के रहने वाले हैं। ये शातिर चोर लंबे समय से अलग-अलग जिलों में बसों से बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरोह रात के समय सुनसान जगहों पर खड़ी बसों को निशाना बनाता था और बैटरी निकालकर फरार हो जाता था।
पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और अन्य जिलों में दर्ज मामलों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इस गिरोह की गिरफ्तारी से जिले में लगातार हो रही बैटरी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal
