Friday , December 5 2025

बिजली के खंभे से टकराकर पलटा ई-रिक्शा, छह स्कूली बच्चे गंभीर घायल, खून देख मची चीख-पुकार

पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र में स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ई-रिक्शा भोपतपुर के पास बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। इससे ई-रिक्शे में बैठे छह बच्चे घायल हो गए। सभी को बरखेड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ई-रिक्शा भोपतपुर के पास बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा में सवार गांव अमखेड़ा लखनऊ निवासी छह बच्चे घायल हो गए। सभी को बरखेड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बच्चे कक्षा एक, दो और प्ले ग्रुप में पढ़ते हैं। ई-रिक्शा में कुल नौ बच्चे सवार थे।

बृहस्पतिवार को बरखेड़ा कस्बा स्थित किंडर गार्डन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे छुट्टी के बाद ई-रिक्शा से अपने घर गांव अमखेड़ा लखनऊ जा रहे थे। रास्ते के गांव भोपतपुर में चालक नियंत्रण खो बैठा और ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गया।

खंभे से टकराने के बाद ई-रिक्शा पलट गया। हादसे से ई-रिक्शा में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। माही, अल्तमस, अरहान, अनस, हुमेरा, नुरे हिरा गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने आननफानन बच्चों को सीएचसी पहुंचाया। सूचना पाकर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक अनुज भी घायल हुआ है। 

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ होगी कार्रवाई 
परिवहन निगम की पीटीओ (यात्री कर अधिकारी) बर्डिश चतुर्वेदी सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचीं। पीटीओ ने बताया कि स्कूल में चल रहे सभी डग्गामार वाहनों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

उपजिलाधिकारी नागेंद्र पांडेय ने बताया कि सभी स्कूलों की शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जांच कराकर इस तरह की अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई होगी। वहीं बीईओ अजय कुमार का कहना है कि संबंधित स्कूल उनकी सूची में नही है। कल स्कूल जाकर जांच करेंगे। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस घटनाक्रम पर नजर रखे हैं। जांच चल रही हैं। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …