Saturday , December 6 2025

“बहराइच में बड़ा हादसा – जन्माष्टमी विसर्जन जुलूस हाई टेंशन तार की चपेट में, एक दर्जन श्रद्धालु झुलसे”

बहराइच जनपद के थाना नाबाबगंज क्षेत्र के निमनिहारा चौराहे पर जन्माष्टमी के अवसर पर निकाले जा रहे विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जुलूस में शामिल श्रद्धालु हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गए। घटना में एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जन्माष्टमी विसर्जन का जुलूस पूरे उत्साह के साथ चल रहा था। इसी दौरान अचानक एक ऊंची प्रतिमा और उसके साथ लगे धातु के हिस्से का संपर्क ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से हो गया। देखते ही देखते बिजली का करंट जुलूस में शामिल कई श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले बैठा। मौके पर चीख-पुकार मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला तुरंत हरकत में आ गया। एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी और तहसीलदार अंबिका चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को सक्रिय कर पीड़ितों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा भेजवाया। बताया जा रहा है कि दस लोग वहां इलाजरत हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं दो गंभीर झुलसे श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डॉक्टरों को घायलों का समुचित इलाज करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

जैसे ही हादसे की खबर फैली, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बहराइच डीएम और एसपी भी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रहकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाई टेंशन तार काफी निचाई पर झूल रहे थे और बिजली विभाग को इसकी जानकारी पहले भी दी गई थी। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते व्यवस्था की जाती तो यह बड़ा हादसा टल सकता था।

फिलहाल प्रशासन ने घटनास्थल को घेर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है। वहीं घायलों के परिजन अस्पतालों में अपने प्रियजनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

यह हादसा एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही और जुलूस-व्यवस्था की चुनौतियों को सामने लाता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस दर्दनाक घटना के बाद दोषियों पर क्या कार्रवाई करता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …