गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं। ग्रामीणों का दावा है कि ये मौतें डायरिया से हुई हैं। मेडिकल टीम कैंप लगाकर इलाज कर रही है।
बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा क्षेत्र के गौरामाफी गांव में पिछले एक सप्ताह से फैली बीमारी ने लोगों की जान लेनी शुरू कर दी है। उल्टी-दस्त की चपेट में आकर गांव के बड़कने (36) पुत्र घिड़िहावन और प्रियंका (3) पुत्री अशोक कुमार की मौत हो गई है। वहीं, मोहित (1) पुत्र भैयाराम की हालत नाजुक बनी हुई है। जिनका इलाज सीएचसी तुलसीपुर में चल रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि उल्टी दस्त से लोग पीड़ित थे। ग्रामीण डायरिया होने से मौत बता रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग एक्यूट गैस्ट्रोएंटराइटिस बीमारी से मौत माना।
सीएचसी तुलसीपुर के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे और लोगों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौतें एक्यूट गैस्ट्रोएंटराइटिस बीमारी के कारण हुई हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal