Saturday , December 6 2025

फिल्म राम सेतु का दर्शको के बीच दिखा काफी क्रेज

अक्टूबर का महीना अब खत्म होने को है ऐसे में फिल्मी पर्दे पर एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हुई। इस महीने की शुरुआत जहां अमिताभ बच्चन की  ‘गुड बाय’ से हुई तो वहीं, अब यह महीना अक्षय कुमार की फिल्म की ‘राम सेतु’ से खत्म हो रहा है। दिवाली के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। दो दिन में इस फिल्म ने अब तक  26.25 करोड़ कमाए है।

राम सेतु देख थ‍िएटर में लोगों ने किया डांस

सोशल मीडिया पर शानदार क्रिटिकल रिव्यू के अलावा फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं सिनेमाघरों में जमकर डांस भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमे लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब खिलाड़ी इन वीडियो को अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर रहे हैं और लोगों को धन्यवाद कर रहे हैं।

थ‍िएटर ने बाहर लोगों ने जलाए पटाखे

इस वीडियो में देख सकते हैं कई सारे फैंस थ‍िएटर के बाहर नजर आ रहे हैं। ब्रांग्राउड में राम सेतु का गाना जय श्री राम बज रहा है। इतना ही नहीं अक्षय कुमार के पोस्टर पर फूलों की माला भी नजर आ रही हैं।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘राम सेतु’ में अक्षय कुमार आर्यन कुलश्रेष्ठ के किरदार में हैं।  इस फिल्म के नाम से ही साफ है कि यह फिल्म भगवान राम के नाम के आसपास ही घूमती नजर आती है।  इस सेतु की तलाश करने अक्षय कुमार निकलते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में है, उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा भी है। राम सेतु का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा ने किया है, उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है।

Check Also

ट्विंकल खन्ना का बेबाक अंदाज़: मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा के शो में कहा- “बॉलीवुड में सिर्फ दो वर्जिन हैं, सलमान और मनीष!” (शॉर्ट और कैची)

To Much With Sonakshi Sinha-Manish Malhotra: ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी …