कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मेहंदिया गांव के पास बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब नाले के अंदर एक अज्ञात युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह-सुबह कुछ राहगीरों ने नाले के किनारे एक चप्पल पड़ी देखी। शक होने पर उन्होंने पास जाकर देखा तो नाले में एक युवक का शव पड़ा था। आश्चर्य की बात यह रही कि शव के ऊपर केले का पेड़ और ईंटें डालकर उसे ढकने की कोशिश की गई थी, मानो किसी ने जानबूझकर शव को छिपाने का प्रयास किया हो।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कोतवाली कायमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकलवाया और मौके पर फॉरेंसिक जांच के लिए टीम को बुलाया।
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव की स्थिति और घटनास्थल के हालात देखकर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ग्रामीणों का मानना है कि युवक की हत्या कर शव को छिपाने के इरादे से नाले में फेंका गया होगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal