प्रतापगंज (जौनपुर)।
दिल्ली से वाराणसी जा रही एक टूरिस्ट बस में उस समय हड़कंप मच गया, जब चलते समय अचानक उसके डीजल टैंक में रिसाव के चलते आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बस आग का गोला बन गई।
घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार की है, जहां बीच बाजार बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार सभी 14 यात्री किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि बस के पास स्थित एक गुमटी की दुकान भी चपेट में आ गई और उसमें भी आग लग गई।
विडिओ देखने के लिए यह क्लिक करे
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस संबंध में अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं और गनीमत यह रही कि सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal