Saturday , December 6 2025

पीलीभीत में बाढ़ जैसे हालात: लगातार बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी ने बिगाड़ा शहर का जनजीवन

पीलीभीत।
लगातार चार दिन से हो रही मूसलधार बारिश ने पीलीभीत शहर समेत जिले के हालात पूरी तरह बिगाड़ दिए हैं। शहर की गलियां, मोहल्ले और यहां तक कि सरकारी दफ्तरों के बाहर तक पानी भर गया है। पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश के चलते शारदा और देवहा नदी में बैराज से छोड़े गए पानी ने बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है।

शहर के कई मोहल्लों के साथ-साथ ऑफिसर्स कॉलोनी में अधिकारियों के घरों में पानी घुस गया है। जिलाधिकारी कार्यालय और विकास भवन के बाहर सड़कें जलमग्न हैं। यही नहीं, कई अन्य सरकारी दफ्तर, पुलिस थाने और निचले इलाकों में भी पानी भरने से हालात बेहद खराब हो गए हैं। इस भीषण जलभराव ने आम जनता का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी ने बढ़ाई मुश्किलें

दरअसल, पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते बनबसा बैराज से शारदा नदी में 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं, ड्यूनी बैराज से देवहा नदी में 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। नदियां पहले से ही उफान पर थीं और जब लगातार बारिश का पानी शहर से निकल नहीं पाया, तो नतीजा यह हुआ कि शहर के मोहल्ले, सरकारी कार्यालय और अधिकारियों के आवास जलमग्न हो गए।

सड़कों पर पानी भर जाने से लोग आवाजाही के लिए परेशान हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है और रौनक पूरी तरह गायब हो चुकी है। कई जगहों पर हालात ऐसे हैं कि सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं।

नगर पालिका और प्रशासन अलर्ट

नगर पालिका की टीम पंप लगाकर पानी निकालने में जुटी हुई है। वहीं, प्रशासन की ओर से भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश जारी रहने की वजह से ड्यूनी बैराज से देवहा नदी में लगभग 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना जताई गई है। इससे शारदा और देवहा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा और गहरा सकता है।

इस स्थिति को देखते हुए बाढ़ चौकियों पर टीमें तैनात कर दी गई हैं। ग्रामवासियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारियों ने किया दौरा, जनता से अपील

सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी निकाला जा रहा है। अधिकारियों के आवासों में पानी भरने की वजह से सभी ने अपना सामान ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट कर लिया है। साथ ही कई बंद पड़े नालों को भी खोलने का काम किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि सभी सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि नगर पालिका व संबंधित विभाग मिलकर हालात सामान्य करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …