Saturday , December 6 2025

‘न्याय की कामना करता हूं’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आगबबूला हुए विराट कोहली

Virat Kohli On Pahalgam Terror Attack: भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर निराशा जाहिर की है

Virat Kohli On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 17 लोग घायल भी हुए हैं। इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। गुस्सा होने वालों में भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए इस आतंकी हमले की निंदा की। कोहली ने लिखा, ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से मैं बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। सभी पीड़ितों के लिए न्याय की कामना करता हूं।’

जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें कीमत चुकानी होगी- गंभीर

विराट के अलावा भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस आतंकी घटना की जमकर निंदा की है। उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिन्होंने अपनों को खो दिया, उनके लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें कीमत चुकानी होगी। भारत स्ट्राइक करेगा।

हमले से बेहद दुखी हूं- युवराज

इस दर्दनाक हमले पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी दुख जताया। उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बेहद दुखी हूं। इस हमले का जो शिकार बने हैं उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इंसानियत और उम्मीद के लिए एकजुट होकर खड़े होते हैं।’

इसे माफ नहीं किया जा सकता- हरभजन

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पोस्ट में लिखा, ‘इस नीच हरकत में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, इसे माफ नहीं किया जा सकता।’

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …