आज नगर पालिका परिषद महोबा के सभागार में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेशव्यापी व्यापक वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद महोबा के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, सभी सभासदगण, डीपीएम महोबा तथा कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे। सभी उपस्थितजन ने माननीय मुख्यमंत्री जी के पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रेरक संदेश को गंभीरता से सुना और उस पर अमल करने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर सभी ने यह निश्चय किया कि नगर को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएंगे। सभी ने वृक्षारोपण को जनांदोलन बनाने और नगर के प्रत्येक क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने का प्रण लिया।
आगामी दिनों में नगर में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कर इस पुनीत अभियान को सफल बनाने का संकल्प सभी ने दोहराया
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal