Delhi CM: दिल्ली में सीएम, स्पीकर और कैबिनेट के चुनाव के लिए बीजेपी एक फाॅर्मूले पर काम कर रही है। आइये जानते हैं क्या है BJP का वो फाॅर्मूला जिसके तहत सीएम का चुनाव किया जाएगा।
Delhi BJP New CM: दिल्ली चुनाव परिणाम के 7 दिन बाद भी बीजेपी ने नए सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है। पार्टी को 27 साल बाद विधानसभा में बहुमत मिला है। पार्टी सूत्रों की मानें तो 17 और 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। वहीं 19 और 20 फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है। बीजेपी सीएम पद का नाम तय करने के लिए विस्तृत फाॅर्मूले पर काम कर रही है। शुरुआत में 48 विधायकों में से 15 नाम चुने गए थे। फिर जातिगत समीकरणों के आधार पर इसे घटाकर 9 कर दिया गया है। ऐसे में अब यह तय हो गया है कि दिल्ली का अगला सीएम बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों में से ही होगा। इसके अलावा 48 में से फाइनल किए गए 9 उम्मीदवारों में से ही सीएम, स्पीकर और कैबिनेट मंत्री तय होंगे।
शुक्रवार देर रात फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से लौटे पीएम नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर आज शाम को जेपी नड्डा और अमित शाह से चर्चा कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने अपना जमीनी कार्य पूरा कर लिया है। पीएम की मंजूरी के बाद ही सीएम की घोषणा की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हो सकता है। इसमें एनडीए शासित राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
बीजेपी ने आप पर साधा निशाना
बीजेपी के शपथ समारोह को लेकर राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि जल्द ही इसको लेकर फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पर्यवेक्षकों का फैसला एक-दो दिन में हो जाएगा। इसके बाद तुरंत सीएम के नाम ऐलान किया जाएगा। मामले में बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि अगले कुछ दिनों में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। उन्होंने दिल्ली में बिजली कटौती के बयान पर कमेंट करते हुए कहा आतिशी को आप पार्टी की हार का शोक मनाने पर ध्यान देना चाहिए।
बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद वापसी करने वाली बीजेपी ने 8 फरवरी को घोषित हुए नतीजों में 48 सीटें जीती थीं। जबकि आप ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस लगातार तीसरी जीरो पर सिमट गई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal