Friday , December 5 2025

दिल्ली में अगले छह दिन तक आसमान में बादल छाने के साथ कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की उम्मीद …

राजधानी दिल्ली में जल्द ही एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में अगले छह दिन तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ मंगलवार और बुधवार कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई है। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है। ग्रैप हटते ही हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित कराने के लिए लगाया गया ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) गुरुवार शाम से हटा लिया गया है। इसके कारण प्रदूषण के स्तर में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के आसपास रहा, जो कि खराब श्रेणी में आता है, जबकि शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 187 था। अगले तीन दिन तक प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में रहने के आसार हैं। वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, दिल्ली में हवा की रफ्तार दो दिनों से धीमी है। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 207 था, जो शाम को घटकर 201 रह गया। शनिवार को सबसे अधिक प्रदूषण एनएसआईटी द्वारका में रहा, जहां एक्यूआई 314 रहा। वहीं, सबसे कम प्रदूषण पूसा में रहा जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 127 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …