दिल्ली-एनसीआर में हाल के दिनों में लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्याएं देखने को मिल रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है। दिल्ली समेत नोएडा और फरीदाबाद में रुक-रुक क बारिश हो रही है।
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं नोएडा में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अलर्ट जारी किया है।
बीते मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की रफ्तार को थाम लिया। सुबह से शुरू हुई बारिश ने आईटीओ, कनॉट प्लेस, आश्रम, और द्वारका में जलभराव के कारण लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया। सड़कों पर पानी भरने से वाहन रेंगते नजर आए। कई लोग अपने दफ्तर समय पर नहीं पहुंच सके।
मौसम विभाग के अनुुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, मंगलवार शाम 5:30 बजे तक 1.6 एमएम बारिश हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज ऐसा रहेगा दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। शाम के समय एक या दो बार हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में छिटपुट बादलों की आवाजाही के बरकरार रहने का अनुमान जताया है। इस हफ्ते हवा के भी साफ सुथरी बनी रहने की संभावना है।
अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 12 साल में यह तीसरा मौका है, जब अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल भी सफदरजंग मौसम केंद्र में सामान्य से 67 फीसदी बारिश हुई थी। दिल्ली में इस बार पहले की तुलना में बारिश के पैटर्न में ज्यादा एकरूपता देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार दूसरा साल है जब अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पिछले वर्ष कुल मिलाकर 390.3 मिमी बारिश हुई थी, जबकि सामान्य तौर पर 233.1 मिमी बारिश होती है। इससे पहले 2020 में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस बार अगस्त में अब तक सामान्य से 61 फीसदी ज्यादा हुई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal