श्रावस्ती जनपद में आगामी कजरी तीज मेले एवं कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है। गुरुवार की शाम विकास खंड सिरसिया के अंतर्गत विभूतिनाथ मंदिर परिसर में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मेला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि मेले में आने वाले मेलार्थियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी समय रहते पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी लगातार मेला क्षेत्र का भ्रमण करें और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा करते रहें, ताकि मेले को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि अगर किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गई या फिर व्यवस्थाओं में शिथिलता पाई गई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन और मेला प्रबंधन समिति के बीच आपसी समन्वय बेहद जरूरी है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
वहीं, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी मदद से संदिग्ध और अराजक तत्वों की निगरानी की जाएगी। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान मंदिर परिसर की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की तैनाती, पार्किंग व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मेले से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी, ताकि भक्तजनों को कोई असुविधा न हो।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal