Friday , December 5 2025

छुट्टी के बाद स्कूल के शौचालय में छात्रों के साथ दरिंदगी करता था रसोइया… विरोध करने पर देता था धमकी

बाराबंकी में दो छात्रों के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल का रसोइया एक छात्र से डेढ़ वर्ष से तो दूसरे के साथ एक माह से दुष्कर्म कर रहा था। सीओ ने बच्चों के बयान दर्ज किए हैं। बीएसए ने भी दिए घटना के जांच के आदेश दिए हैं।बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच के दो छात्रों के साथ स्कूल का ही रसोइया नागेसर यादव धमका कर दुष्कर्म कर रहा था। इससे परेशान बच्चों ने जब स्कूल जाने से मना किया तो पोल खुली।

एएसपी उत्तरी विकासचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो व एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ फतेहपुर जगत कनौजिया को जांच सौंपी गई है।

पुलिस के अनुसार 65 वर्षीय नागेसर यादव के खिलाफ कक्षा पांच में पढ़ने वाले 11 वर्षीय दो छात्रों के परिजनों ने थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि छुट्टी के बाद रसोइया दोनों बच्चों को विद्यालय के शौचालय में ले जाता था।

विरोध करने पर धमकाता था। रसोइया एक छात्र के साथ करीब डेढ़ वर्ष से एवं दूसरे के साथ एक माह से ऐसा कर रहा था। 23 जुलाई को स्कूल के अन्य बच्चों ने रसोइया को ऐसा करते देख लिया।

इसके बाद से दोनों बच्चे स्कूल जाने से इन्कार करने लगे। सख्ती से पूछताछ में पता चला कि रसोइया उनसे दुष्कर्म करता है। इस कारण वे स्कूल नहीं जाना चाहते।

सीओ जगत कनौजिया ने बताया कि स्कूल पहुंचकर जांच की। बच्चों के बयान दर्ज किए। छानबीन की जा रही है। अभी शिक्षकों व अन्य बच्चों से भी जानकारी ली जाएगी। वहीं, बीएसए संतोष देव पांडेय ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …