राजस्व क्षेत्रों में रेगुलर पुलिस थानों व पुलिस चौकियों में अब रेगुलर स्टॉफ तैनात होगा। अभी इन थानों व पुलिस चौकियों में एसआई और पुलिस कांस्टेबलों को प्रतिनियुक्ति भेजा गया है। प्रदेश मंत्रिमंडल ने ऐसे छह नए थानों व 21 चौकियों में 327 पद सृजित करने की अनुमति दे दी है।
गृह विभाग की ओर से प्रदेश मंत्रिमंडल के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था। बता दें कि सरकार ने राजस्व पुलिस थानों को बंद करके उनके स्थान पर रेगुलर पुलिस थाने खोलने का फैसला लिया था। थाने व पुलिस चौकियां खोल भी दी गईं।
उन्हें संचालित करने के लिए वहां एसआई और कांस्टेबलों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है। सरकार ने गृह विभाग को इन थानों में रेगुलर स्टॉफ तैनाती के लिए नए पद सृजित करने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal