Thursday , December 11 2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ सड़क हदसा, 2 की मौत, 3 घायल

छतीसगढ़ के बिलासपुर में पिकनिक मनाकर लौटते वक्त एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 3 अन्य घायल हैं। घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना शुक्रवार देर रात की है। पिकनिक मनाकर ग्रुप बिलासपुर लौट रहा था, तभी भरनी के पास अचानक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक आसमा सिटी और पुलिस लाइन में रहने वाले पांच लोग शुक्रवार को पिकनिक मनाने कोटा के कोरी डैम गए हुए थे। पिकनिक मनाकर सभी देर रात वापस बिलासपुर लौट रहे थे। रास्ते में भरनी के पास अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे के बाद कार सवार युवक-युवतियां अंदर फंस गए। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस के 112 पर फोन करके दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से तीन घायलों को बाहर निकाला। वहीं एक युवक और लड़की कार के अंदर फंसे हुए जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक उनकी मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान पुलिस लाइन निवासी 24 वर्षीय आरजू जायसवाल और बैकुंठपुर निवासी 16 वर्षीय श्रेया सिंह के रूप में की गई है। श्रेया यहां आसमा सिटी कॉलोनी में रहती थी।हादसे में घायलों को पहले CIIMS लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। सकरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Check Also

अलीगढ़ में श्री अग्रवाल महासभा की नई कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, मेयर प्रशांत सिंघल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

अलीगढ़। श्री अग्रवाल महासभा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को जीटी रोड …