Gujarat Electricity Bill Free 2 Villages: गुजरात सरकार द्वारा कच्छ जिले के घ्राब और भोपावंध गांव को भी अब सोलर गांव बनाया जा रहा हैं। इसके लिए 2.3 केवी का सोलर सिस्टम लगाया जाएगा।
Gujarat Electricity Bill Free 2 Villages: गुजरात के कच्छ से एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है, यहां के 2 गांवों को बिजली के बिल से पूरी तरह से मुक्ति मिलने वाली है। एक सरकारी योजना के तहत इन दोनों गांव के 1000 से अधिक परिवारों को ये लाभ मिलेगा। दरअसल इन दोनों गांवों को गुजरात सरकार और अदाणी फाउंडेशन की तरफ से सोलर विलेज बनाया जाएगा। इसके लिए 2.3 केवी का सोलर सिस्टम लगाया जाएगा, जिसमें 750 से ज्यादा सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाए जाएंगे।
घ्राब और भोपावंध भी बनेंगे सोलर गांव
गुजरात सरकार द्वारा कच्छ जिले के घ्राब और भोपावंध गांव को भी अब सोलर गांव बनने जा रहे हैं। गुजरात के इन दो गांवों में रहने वाले परिवारों को अब बिजली का बिल नहीं देना होगा, क्योंकि अब हर घर में सोलर पैनल के आधार पर बिजली का उत्पादन होगा।
1000 से अधिक परिवारों को होगा लाभ
गुजरात के कच्छ के इन दो गांवों में 750 से ज्यादा सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाए जाएंगे। इससे 1000 से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। गांव में 2.3 केवी का सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। जबकि अडानी फाउंडेशन योजना का लाभ लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रति कनेक्शन 42000 की मदद करेगा। इसलिए सिर्फ 8000 की रकम ही चुकानी होगी, वहीं बाकी के 62520 गुजरात सरकार की सहायता से प्राप्त होंगे। इस प्रकार एक परिवार को 2.3 किलोवाट का सोलर सिस्टम मात्र 8 हजार में मिलेगा।
होगी 25 से 30 हजार की बचत
इस संबंध में कच्छ कलेक्टर अमित अरोड़ा ने कहा कि सोलर योजना को लेकर सभी को सहयोग करना चाहिए. गुजरात के अन्य जिलों की तुलना में कच्छ जिले को ज्यादा फायदा हो रहा है। कच्छ के सभी गांवों को इसका लाभ उठाना चाहिए। कच्छ के दो गांव पूरी तरह से सौर ऊर्जा आधारित हो जाएंगे, जिससे 750 सौर पैनल लगाए जाएंगे। इस बिजली उत्पादन से दोनों गांवों को हर साल 2 करोड़ की बचत होगी। एक परिवार को प्रति वर्ष 25 से 30 हजार की बचत होगी।
यह भी पढ़ें:5000 साल पुराना पेड़, भगवान राम यहीं से गए वनवास; ‘प्रयाग’ को पहचान दिलाने वाले अक्षयवट की कहानी
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal