Saturday , December 6 2025

खुल रहीं परतें… दरक रहा अखिलेश का दरबार, बढ़ रही गुनाहों की फेहरिस्त; जानें कब किसने दर्ज कराई एफआईआर?

चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे के खिलाफ कानपुर शहर के बर्रा, किदवईनगर, कोतवाली में कुल पांच एफआईआर दर्ज हैं। जैसे-जैसे परतें खुल रहीं हैं, वैसे वैसे अखिलेश दुबे का दरबार दरक रहा है।

कानपुर में बड़ी-बड़ी हस्तियों की हाजिरी लगवाने वाले चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे का दरबार दरक रहा है। गुनाहों की लंबी फेहरिस्त और एक के बाद एक दर्ज होती एफआईआर के बाद अब उसके गुनाहगार के संगी भी सामने आ रहे हैं। उसके खिलाफ छह अगस्त से 17 अगस्त तक कुल पांच एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं जिनमें डकैती, रंगदारी, अवैध कब्जा, फर्जी दस्तावेजों के जरिये संपत्ति हथियाना, धमकी देना और साजिश रचने की गंभीर धाराएं शामिल हैं। एसआईटी के पास पहुंच रही तहरीर के जांच के बाद और भी मामले उस पर दर्ज किए जा सकते हैं।

जेल में बंद चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे पर अब तक कुल पांच एफआईआर पुलिस ने दर्ज की हैं। इसके अलावा कल्याणपुर और ग्वालटोली थाने में दर्ज दो एफआईआर को पुलिस अखिलेश से जोड़कर देख रही है।

कल्याणपुर में अखिलेश दुबे के दो साथियों विनय कटियार और शोमिल शाह पर जबरन वसूली के मामले में सीमा कुमारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं ग्वालटोली में ठेकेदार सैफ ने कास्मो जिम का निर्माण कराया था। इस दौरान अखिलेश के साथी लवी मिश्रा, रवि मिश्रा उर्फ आयुष, सौरभ द्विवेदी प्रशांत पर जबरन वसूली, बंधक बनाने व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …