Saturday , December 6 2025

केमिकल छिड़ककर महिलाओं से लूट, सीसीटीवी में कैद हुए दो संदिग्ध, सोने की चेन-अंगूठी समेत लाखों के जेवर छीने

लोकेशन- उन्नाव,यूपी

केमिकल छिड़ककर महिलाओं से लूट, सीसीटीवी में कैद हुए दो संदिग्ध, सोने की चेन-अंगूठी समेत लाखों के जेवर छीने

एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां जहां मोतीनगर में दो महिलाओं से लूट की वारदात सामने आई है। घटना 14 मई की शाम की है। उर्मिला पत्नी राकेश कुमार और पुष्पा पत्नी स्व. रमेश अपने रिश्तेदार किशोर के घर जा रही थीं। रास्ते में दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोका और रास्ता पूछने लगे। बातचीत के दौरान उन्होंने महिलाओं पर एक संदिग्ध रसायन छिड़क दिया। इससे दोनों महिलाएं मानसिक रूप से असंतुलित हो गईं। बदमाशों ने इसी स्थिति का फायदा उठाकर उनके गहने और नकदी लूट ली। उर्मिला के सोने की बुंदे, गले की जंजीर, चांदी की अंगूठी और 1500 रुपये लूटे गए। पुष्पा के कान के झाला और गले की सोने की जंजीर (लगभग 11 ग्राम) भी छीन ले गए। होश आने पर महिलाएं घर पहुंचीं और डायल 112 पर सूचना दी।

बता दे कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश की, लेकिन लुटेरे नहीं मिले। पीड़िताओं की शिकायत पर कोतवाली उन्नाव में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को पीड़िताएं एसपी ऑफिस पहुंचीं और घटना के अनावरण की मांग की। कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह के अनुसार, साहिल ज्वैलर्स के पास लगे सीसीटीवी में दोनों संदिग्धों की तस्वीरें कैद हुई हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

बाइट – उर्मिला पीढ़िता महिला

बाइट – पुष्पा पीड़िता महिला

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …