Saturday , December 6 2025

कानपुर देहात: सांसद के भाई चेयरमैन पर ज़मीन कब्ज़े का आरोप, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार – बोला परिवार सहित आत्मदाह करूंगा

कानपुर देहात से बड़ी ख़बर आ रही है, जहाँ सांसद देवेंद्र सिंह भोले के भाई और नगर पंचायत कंचौसी के चेयरमैन राजू सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने ज़बरन ज़मीन कब्ज़ाने की कोशिश की है।

पीड़ित रामचंद्र तिवारी, जो कि औरैया जनपद में न्यायिक एसडीएम के अर्दली के पद पर तैनात एक सरकारी कर्मचारी हैं, पिछले कई महीनों से अपनी ज़मीन को बचाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला।

आज पीड़ित सीधे ज़िला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और डीएम से न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान उनके साथ बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

पीड़ित का कहना है कि—

“चेयरमैन राजू सिंह मुझ पर ज़मीन खाली करने का दबाव बना रहे हैं। धमकी दी जा रही है कि ज़मीन हमें सौंप दो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। चूँकि वे खुद चेयरमैन हैं, उनका भाई सांसद है, पत्नी ज़िला पंचायत अध्यक्ष हैं और बेटा ब्लॉक प्रमुख है, इसलिए कोई अधिकारी उनकी बात के ख़िलाफ़ सुनवाई नहीं करता। मैं एक सरकारी कर्मचारी होते हुए भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हूँ।”

रामचंद्र तिवारी ने यहाँ तक कह दिया कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे।

वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी भी पीड़ित के साथ डीएम कार्यालय पहुँचे। उन्होंने कहा—

“मैंने पूरा मामला डीएम के संज्ञान में दे दिया है। डीएम नए-नए आए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे इस मामले की गंभीरता को समझते हुए न्याय करेंगे।”

कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के कंचौसी नगर पंचायत का यह मामला अब ज़िले में राजनीतिक सरगर्मी का केंद्र बन गया है।

एक तरफ़ पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहा है, दूसरी तरफ़ सत्ता से जुड़े पदाधिकारियों पर दबाव डालने और ज़मीन हड़पने के आरोप लग रहे हैं। अब देखना होगा कि ज़िला प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करता है।


🎤 बाइट – रामचंद्र तिवारी (पीड़ित)
🎤 बाइट – महेश त्रिवेदी (बीजेपी विधायक किदवई नगर)

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …