Saturday , December 6 2025

कानपुर देहात के झीझक में सूने पड़े मकान में घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के आभूषण, नकदी लेकर हुए फरार

कानपुर देहात

कानपुर देहात के झीझक में सूने पड़े मकान में घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के आभूषण, नकदी लेकर हुए फरार

चित्रकूट में कामतानाथ के दर्शन करके परिजन लौटे तो पता चला कि उनका घर लुट चुका था।

पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश में जुटी।

जानकारी के मुताबिक थाना मंगलपुर क्षेत्र के कस्बा झीझक के मोहल्ला वार्ड नंबर 24 विकास नगर निवासी अपने परिवार के साथ कामतानाथ के दर्शन के लिए चित्रकूट गए हुए थे।

बीती रात्रि सुना घर पाकर चोरो ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया इसके बाद कमरों का ताला तोड़कर अलमारी मे रखे करीब डेढ़ ग्राम सोने के जेवरात व 400 ग्राम चांदी सहित साड़ियां पंखा चोरी कर फरार हो गए।

परिवार सहित जब घर लौटे तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। कमरों में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी का सामान फर्श पर बिखरा था।सब दरवाजों का ताला टूटा हुआ था।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस सीसीटीवी खुटेज निकाल कर चोरों की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है फिर भी घटना की जांच की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …