Friday , December 5 2025

करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी न्यूरो सर्जन डॉ. मोहम्मद अल्तमस दोष सिद्ध, गिरफ्तारी के आदेश जारी

बहराइच। जनपद बहराइच में ठगी के एक चर्चित मामले में माननीय एसी न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए डॉ. मोहम्मद अल्तमस को दोषी करार दिया है। खुद को न्यूरो सर्जन बताने वाला यह कथित डॉक्टर लंबे समय से फर्जीवाड़े और करोड़ों की ठगी के मामले में सुर्खियों में था।

मामले के अनुसार, डॉ. मोहम्मद अल्तमस पर आरोप है कि उसने फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर बनाकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे मोटी रकम ऐंठी। कई पीड़ितों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप सिद्ध होने के बाद माननीय न्यायालय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉ. अल्तमस को दोषी पाया है।

हालांकि, दोष सिद्ध होने के बावजूद डॉ. अल्तमस न्यायालय में पेश नहीं हुआ। इस पर अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ को उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है।

न्यायालय के इस निर्णय से पीड़ित पक्ष को न्याय की उम्मीद और मजबूत हुई है। पीड़ितों का कहना है कि लंबे समय से वे न्याय की प्रतीक्षा कर रहे थे और अब अदालत के आदेश से उन्हें विश्वास है कि आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

डॉ. मोहम्मद अल्तमस द्वारा किए गए इस फर्जीवाड़े का शिकार बने कई लोग अब सामने आने लगे हैं। न्यायालय का फैसला न सिर्फ पीड़ितों को हौसला दे रहा है, बल्कि समाज को भी यह संदेश दे रहा है कि ऐसे अपराधियों को कानून किसी भी हाल में बख्शेगा नहीं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …