कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के खोजीपुर गांव का रहने वाला एक युवक अपनी साली से शादी की ज़िद को लेकर खेत में लगे ऊँचे बिजली के पोल पर चढ़ गया। युवक की हरकत से गांव वालों में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए।

पहली पत्नी की मौत, फिर की साली से शादी
जानकारी के मुताबिक, युवक की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। पत्नी के निधन के बाद युवक ने अपनी पत्नी की बहन यानी अपनी साली से शादी कर ली। कुछ समय तक सबकुछ सामान्य चलता रहा, लेकिन इसके बाद युवक की नज़र अपनी दूसरी पत्नी की छोटी बहन पर पड़ गई। उसने ज़िद पकड़ी कि अब वह अपनी दूसरी साली से भी शादी करेगा।
परिजनों ने किया विरोध, फिर चढ़ा टावर पर
परिवारवालों और रिश्तेदारों ने जब युवक की इस अनुचित मांग को मानने से साफ इनकार कर दिया, तो वह बौखला गया। गुस्से में आकर युवक खेत में लगे एक ऊँचे बिजली पोल पर चढ़ गया और वहीं से अपनी जिद पर अड़ा रहा। युवक ने धमकी दी कि जब तक उसकी शादी साली से नहीं कराई जाती, वह नीचे नहीं उतरेगा।
गांव में जुटी भारी भीड़
युवक के टावर पर चढ़ने की खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोगों ने पहले तो खुद ही उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था और बार-बार साली से शादी करने की बात कह रहा था।
पुलिस भी पहुंची मौके पर
स्थिति बिगड़ती देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। छिबरामऊ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया। पुलिस ने उससे नीचे उतरने की अपील की और परिजनों को भी बातचीत के लिए आगे किया। फिलहाल युवक को सुरक्षित उतारने की कोशिशें जारी हैं।
गांव में चर्चा का विषय
इस पूरे मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव में हर कोई यही चर्चा कर रहा है कि आखिर युवक ने ऐसी जिद क्यों ठान ली। ग्रामीणों का कहना है कि युवक शादी के बाद से ही अपनी ससुराल में रह रहा था और धीरे-धीरे उसने दूसरी साली से शादी का मन बना लिया।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में
पुलिस लगातार युवक को शांत कराने और सुरक्षित उतारने का प्रयास कर रही है। परिजनों से भी बातचीत की जा रही है, ताकि युवक किसी गलत कदम की ओर न बढ़े। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि स्थिति पर पूरी तरह नज़र रखी जा रही है और जल्द ही युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal